अतुल त्यागी, प्रभारी रिंकू सैनी रिपोर्टर
सरवन गौतम चौकी प्रभारी सिकंदर गेट डेंजर जोन में करा रहे स्वागत
हापुड़/ सरवन गौतम। हापुड के सिंकंदर गेट पुलिस चौकी के निकट मोती कालोनी नवाजीपुरा में रात रहीस के पूरे परिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम अपने साथ लेकर गयी जानकारी के अनुसार रहीस एक जमाती है और जमातियो से रहीश का संबंध है।रात करीब 12 बजे रहीश के पूरे परिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम अपने साथ लेकर गयी और पूरे परिवार को कहीं क्वारंटाइन कर दिया गया है। जिलाधिकारी अदिति सिंह जी ने मजीदपुरा कोटला मेवातियान करीमपुरा में कोरोना वायरस के मरीज मिले थे इसलिए यह क्षेत्र डेंजर जोन घोषित कर दिया गया जिसमें तगा सराय आवास विकास अयोध्यापुरी पुराना बाजार मोती कालोनी नवाजीपुरा कोटला सादात मोती कालोनी पुराना बाजार और करीब 9 से 11 गांव पूरी तरह से शील कर दिये गये अब कल रात रहीश के पूरे परिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे परिवार को कहीं क्वारंटाइन कर दिया गया है। अब स्वागत समारोह के नाम पर सिकंदर गेट पुलिस चौकी उपनिरीक्षक सरवन गौतम और उनकी टीम मोती कालोनी नवाजीपुरा के नाले पर जहां से कुछ दूरी पर रहीश का घर है स्वागत समारोह करा रहे है कुछ लोगों ने मास्क पहन रखा है और कुछ लोगो ने नही पहन रखा और सामाजिक दूरी का तो दूर दूर तक अता पता नही है। स्वागत के चक्कर में सोशल डिस्टेंश की छज्जियां उड़ाती हुई हापुड की पुलिस अगर यह प्रोग्राम किसी और व्यक्ति ने किया होता तो पुलिस लाठियां तो भाजती अलग और मुकदमा दर्ज और अलग से होता कई लोगो पर मुकदमा दर्ज आप साफ देख सकते है। बिडियो में कई लोगों ने तो मास्क भी नही पहन रखा है। स्वागत करने के लिए और करबाने के लिए बहुत मौके मिलेंगे अब इस समय स्वागत करवाना सुरक्षा के लिहाज से डेंजर जोन में ठीक नही है जब स्वागत समारोह वफर जोन में हुआ है तो जब इस संबंध में क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार से फोन पर जानकारी की गयी तो क्षेत्राधिकारी हापुड ने कहा की मामला मेरा संज्ञान में नही है में जानकारी कर रहा हूं और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी जब इस सम्बन्ध में हापुड उपजिलाधिकारी से बात करी तो उनका कहना था की मामला मेरा संज्ञान में नही है। जब हापुड अपर पुलिस अधीक्षक जी से इस संबंध में बात करनी चाही तो उनका फोन किसी कारण से नही उठा अब देखने बाली बात यह है की उपनिरीक्षक सरवन गौतम पर क्या कार्य वाही अमल में लाई जाऐगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.