शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

हापुड़ः 3 पॉजिटिव, कई इलाके सील

अतुल त्यागी जिला प्रभारी


तीन रोगी की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर शहर के कई इलाके शील


हापुड़। हापुड़ के बुलंदशहर रोड स्थित मस्जिद पुरा कोटला मेवातियन करीमपुरा के मूल निवासी हैं। यह तीनों जमाती है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के आधार पर 09 अप्रैल को तहसील हापुड़ क्षेत्र के मौहल्ला मजीद पुराली नंबर 9 हापुड़ में बाबू खां उर्फ ​​बड़े मियां पुत्र बनारसी उम्र लगभग 60 वर्ष, मौहल्ला कोटवा मेवातियान निवासी सलमान और मौहल्ला करीमपुराली नंबर 3 के निवासी बिलाल कोरोना वायरस (कोविड -19) की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस कारण मौ 0 मजीदपुरा, कोटला मेवातियन, करीमपुर और रामगढी राजीव विहार शिवगढ़ी आवास विकास कॉलोनी बुलंदशहर रोड तगासराय अयोध्या पुरी आदि क्षेत्रों को बफर जोन घोषित किया गया है। क्योंकि यह लोग ज्ञात नहीं हैं कि कहां-कहां गए हैं इसलिए आसपास में भी संक्रमण फैलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए यह आवश्यक है कि हापुड़ नगर को नियंत्रण क्षेत्र और ग्राम मुरादपुर, चितौली, इमतोरी, रामपुर, सबली, श्यामनगर, गोयना, जसरूपनगर असौड़ा, दोयमी और जरोठी आदि को वफर जोन घोषित करते हुए वहाँ के निवासीगणों का भी सामाजिक परीक्षण किया जा रहा है जिसको दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी द्वारा उक्त स्थल से 03 किमी के स्थान को प्रोटोकॉल के अनुरूप तिथि 10 अप्रैल 2020 के प्रातः से कार्य की समाप्ति तक अस्थाई प्रपत्र से सील किया गया है। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी रेखा शर्मा ने बताया कि प्रत्येक दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम आसपास के वफर जोन के लोगों का प्रदूषणयण करेगी और सैंपल के बारे में जांच के लिए भेजेगी। अब तक तकरीबन 200 व्यक्तियों की जांच की जा चुकी है और 25 लोगों के भी सैंपल भेजे गए हैं ये सभी के परिवारों को कोरन टाइम किया गया है। टाइप तारीख 10 अप्रैल 2020 की प्रात: से कार्य की समाप्ति तक अस्थाई रूप से सील किया गया है। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी रेखा शर्मा ने बताया कि प्रत्येक दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम आसपास के वफर जोन के लोगों का प्रदूषणयण करेगी और सैंपल के बारे में जांच के लिए भेजेगी। अब तक तकरीबन 200 व्यक्तियों की जांच की जा चुकी है और 25 लोगों के भी सैंपल भेजे गए हैं ये सभी के परिवारों को कोरन टाइम किया गया है। टाइप तारीख 10 अप्रैल 2020 की प्रात: से कार्य की समाप्ति तक अस्थाई रूप से सील किया गया है। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी रेखा शर्मा ने बताया कि प्रत्येक दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम आसपास के वफर जोन के लोगों का प्रदूषणयण करेगी और सैंपल के बारे में जांच के लिए भेजेगी। अब तक तकरीबन 200 व्यक्तियों की जांच की जा चुकी है और 25 लोगों के भी सैंपल भेजे गए हैं ये सभी के परिवारों को कोरन टाइम किया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया  अखिलेश पांडेय  मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टे...