अतुल त्यागी जिला प्रभारी, रिंकू सैनी रिपोर्टर हापुड़, प्रवीण कुमार रिपोर्टर पिलखुआ
ई-पॉश मशीन द्वारा पंजीकृत मजदूरों की जो संख्या रीड की जा रही है उसी के अनुसार खाद्यान्न वितरण किया जाए
हापुड। जिलाधिकारी अदिति सिंह के कुशल नेतृत्व में कोरोना वायरस संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में उचित दर विक्रेताओं द्वारा अंत्योदय, मनरेगा जॉब कार्डधारक, श्रम विभाग में पंजीकृत, निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों तथा नगर निकायों में पंजीकृत दिहाड़ी मजदूरों को नि:शुल्क तथा अन्य पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी के साथ संतोष देवी मोहल्ला भीम नगर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया कि सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले/घेरे बनाए गए थे तथा सैनिटाइजर की व्यवस्था दुकान पर उपलब्ध थी। निरीक्षण के समय दुकान पर लगभग 50-60 लोगों की भीड़ पाई गई जिसे पुलिस की सहायता से समझा-बुझाकर घर भेजा गया तथा शेष लाभार्थियों को गोले में खड़ा कराया गया एवं टोकन वितरण किये। इसके उपरांत मैसर्स इंद्रो देवी मोहल्ला नव ज्योति कॉलोनी में भी सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग कराते हुए लोगों को टोकन बांटे गए। इसी क्रम में मैसर्स देवेंद्र कुमार सुभाष नगर की दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना पाया गया तथा दुकान पर पानी से भरी बाल्टी व साबुन रखा पाया गया। दुकान पर राशन लेने वाले सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग करते हुए पाए गए तथा राशन डीलर विक्रेताओं को पूर्ण मात्रा में खाद्यान्न दिए जाने के निर्देश दिए गए। उक्त के अतिरिक्त जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अनिल कुमार मोहल्ला शिवनगर, मै0प्रवीन त्यागी मोहल्ला आवास विकास, पूरनमल आनंद नगर हापुड़, उमाशंकर नगर हापुड़ का निरीक्षण किया गया। वहां पर राशन वितरण के समय व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी हापुड व विधिक बाट माप निरीक्षक के साथ मैसर्स राजेंद्र पाल अशोकनगर, महेश चंद पन्नापुरी, गिरीश त्यागी भगवानपुरी का निरीक्षण किया गया। मै0 महेश चंद के यहां विधिक बाट-माप का प्रमाण पत्र उपलब्ध न होने से विधिक बाट माप निरीक्षक द्वारा मौके पर जुर्माना वसूली चालान काटा गया साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की ग्राम सभा सिमरोली, मुरादपुर पटना स्थित उचित दर की दुकानों को देखा गया। कही-कही पर मशीन रुक रुक कर चलने की समस्या उचित दर विक्रेताओं द्वारा बताई गई। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि इस समय सर्वर लोड बढ़ने के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है जोकि धीरे-धीरे सामान्य हो जाएगी। पूर्ति निरीक्षक नगर हापुड द्वारा विमलेश देवी आदर्श नगर,राजरानी चमरी, डिपो 4 चमरी, संतोष कुमार लज्जापुरी, संजय शर्मा गांधी बिहार इत्यादि दुकानों का निरीक्षण किया गया। मै0 राजरानी चमरी के यहां कार्ड धारकों की भीड़ अधिक होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन में पुलिस बल बुलाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया। शेष दुकानों में स्थिति सामान्य पाई गई। खाद्य पूर्ति निरीक्षक धौलाना के द्वारा निरीक्षण करते हुए सीसीएस तृतीय मोहल्ला मंडी स्थित उचित दर की दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होना पाया गया तथा सैनिटाइजर की व्यवस्था पाई गई। गोल घेरे बने हुए पाये गए।विक्रेताओं को निर्देश दिए गए कि कार्डधारकों को नियमित मात्रा व मूल्य पर खाद्यान्न का वितरण करें। इसी क्रम में निरीक्षण करते हुए पूर्ति निरीक्षक गढ़मुक्तेश्वर द्वारा मैसर्स मोना सिंह, राकेश त्यागी, महेश चंद शर्मा, सुरेश चंद्र शर्मा, विमला देवी के यहां कार्ड धारक सोशल डिस्टेंसिंग में बने गोले/ घेरे में खड़े होकर राशन लेना पाया गया तथा उचित दर विक्रेताओं के यहां पानी,साबुन व सैनिटाइजर रखा पाया गया। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा उचित दर विक्रेताओं को निर्देश दिए गए कि निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों की जो पंजीयन संख्या ई-पॉश मशीन द्वारा रीड की जा रही है उसी के अनुसार खाद्यान्न का वितरण कराना सुनिश्चित करें, साथ ही निर्धारित मात्रा व मूल्य पर कार्ड धारक को खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये। यह जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार द्वारा दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.