गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

गुरुग्राम में प्रवासी मजदूरों को पीटा

अविनाश कुमार


गुरुग्राम। बिहार से बाहर यानी की दूसरे राज्यों में मजदूरी करने गए युवको को अब मजदूरी करना भारी पड़ रहा है, खबर हरियाना के मानेसर से जुड़ा है, बताया जा रहा है कि जो लोग बिहार से हरियाणा मजदूरी करने गए थे, उन लोगों को वहा के लोग पिटाई कर दिए, पीड़ित युवको का आरोप है कि वो लोग यह कहते हुए मार रहे है कि तुम लोग कोरोना वायरस फैला रहे हो, जल्द से जल्द यहा से भाग जाओ, लेकिन आप सोचिए नीतीश सरकार खुद लोगो से अपील कर रही है कि आप सब जहा है वही रहे, वहा खाने पीने का व्यावस्था भी हो जाएगा, लेकिन अगर मजदूरो का हाल हरियाणा में बीजेपी की सरकार होते हुए ऐसी हो रही है तो फिर और जगह बिहारीमजदूरों का हाल क्या होता होगा ? यह हम नही कह रहे है बल्की उन मजदूरो की आवाज है जो मजदूरी करने हरियाणा गए है और वहा के लोग उन्हें पीट रहे है। आप तस्वीरों में साफ देख सकते है।


जानकारी के मुताबिक हम आपको बता दे कि कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है ऐसे में सभी लोग अपने घरो में बंद है इतना ही नही बल्की जो जहा है वो वहा फंसा हुआ है, क्यों कि लॉकडाउन के बीच गाड़ी तो गाड़ी, रेल से लेकर हवाई जहाज तक बंद पड़ा है, लेकिन कोरोना वायरस में कमी होने नाम नही है, कोरोना वायरस की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रहा है, वही हरियाणा के मानेसर में बुधवार को कुढ़नी के छह मजदूरों की स्थानीय लोगों ने पिटाई कर दी। सभी गंभीर रूप से जख्मी हैं। हमलावरों ने उन्हें कोरोना फैलाने वाला बताते हुए बिहार भागने की धमकी दी। घटना के बाद सभी मजदूर सहमे हैं। लॉकडाउन के चलते घर भी नहीं जा सकते हैं। उन्होंने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत भी की है। बताया जा रहा है कि कुढ़नी के पदमौल के दर्जनों लोग मानेसर स्थित मारुति कंपनी में काम करते हैं। मंगलवार को वे स्थानीय सब्जी खरीदने गए थे। वहां पर स्थानीय लोग उन्हें देख कर भड़क गए। कहा कि ये सभी कोराना फैला देंगे। सभी चुपचाप वहां से सब्जी लेकर अपने कमरे में आ गए। लेकिन फिर बुधवार को अचानक 15 से 20  लोग कमरे पर घुस कर मार-पीट करने लगे, जिसे सीवान जिले के कृष्णा मजदूर का सर फट गया, वही इस बात की जानकारी मिलते ही सिवान के विधायक ने नीतीश से शिकायत करने की बात कही है ।


हम आपको बाते दे कि बिहार के हजारों मजदूर दूसरे दूसरे राज्यों में मजदूरी करते है, और अपना पेट पालते है, लेकिन वो लोग को अब मजदूरी करना भी भारी पड़ गया है, लोग अब उन्हें बिहारी कह कर कोरोना फैलाने के नाम पर उन्हें पिटाई कर रहे है, लेकिन सरकार बिल्कुल चुप बैठी है अब देखना यह है कि सिवान विधायक नीतीश कुमार से कब इस बात की शिकायत करते है या फिर यू ही कोरोना और झगड़ा खत्म हो जाने के बाद शिकायत करते है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...