मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

गुरुद्वारा कमेटी ने बांंटी, 20 टन सामग्री

गुरुद्वारा साहिब इंदिरापुरम के प्रधान सरदार गुरप्रीत सिंह रम्मी ने अपने साथियों के साथ मिलकर जरूरतमंदों को बाटी 20 टन खाद्यान्न सामग्री यह क्रम लॉक डाउन तक जारी रहेगा
विजय भाटी
गाज़ियाबाद। लॉक डाउन के समय पर जिसने समाज हित में सेवा का बीड़ा उठा रखा है वो है गुरुद्वारा साहिब इंदिरापुरम के प्रधान सरदार गुरप्रीत सिंह रम्मी और उनके तमाम साथी जो इस संकट की घड़ी में अपना पराया भूल समाज की आखरी इंसान तक हर तरह की मदद पहुंचाने की कोशिश में जुटे हैं। जिस दिन से लॉक डाउन हुआ उसी दिन से सेवा का यह कार्य चल रहा है इंदिरापुरम ही नहीं पूरे एनसीआर दिल्ली में जहां जहां से फोन आता है संदेश आता है वहां पहुंच जाती है उनकी टीम मदद करने के लिए गाजियाबाद सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी इस सेवा के क्षेत्र में उतरे प्रमुख लोगों को सम्मानित करने का काम करेगी जो इस संकट की घड़ी में अपने पराए को भूल सिर्फ मदद सिर्फ मदद करती है।


रोजाना लगभग 25 सौ लोगों का खाना गुरुद्वारा साहिब में तैयार किया जा रहा है इसके साथ साथ जहां जहां कोई गरीब आदमी फंसा है वहां वहां पर कच्चा राशन आटा दाल चावल साबुन मसाले व दवाई पहुंचाने का काम कर रही है बस इतना ही नहीं जो लोग कहीं फंसे हैं उनको वहां से निकाल उनके घर तक पहुंचाने का भी काम है चल रहा है ।गाजियाबाद सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी यह घोषणा कर रही है इनके अलावा भी अगर कोई समाज हित में इसी तरह का काम कर रही है संस्था उसे भी सम्मानित किया जाएगा गुरुद्वारा साहिब इंदिरापुरम जो बीड़ा उठाया है बहुत सारे लोग उनको दुआएं दे रहे हैं कुछ पंजाब में फंसे थे जिनको गुरुद्वारा साहिब की मदद से दिल्ली या गाजियाबाद लाया गया गुरप्रीत सिंह रम्मी सिर्फ हिंडन पार क्षेत्र में ही नहीं दिलशाद गार्डन कबूल नगर गाजियाबाद की विभिन्न कॉलोनियों में जहां जहां किसी गुरुद्वारा साहिब की कमेटी ने भी मदद मांगी उनकी मदद करने के लिए भी वह आगे आ रहे हैं किसी सिख परिवार के एक सदस्य की जो शाहदरा में था उनकी मौत हो गई उनको कार का पास यहां तक कि हापुड़ रोड गुरुद्वारा साहिब के प्रधान जसविंदर सिंह सन्नी ने अपनी स्कूटी और पास देकर कुछ पैसा देकर शाहदरा से उनको लाने का प्रबंध भी किया हमारे गुरु ने सेवा को मुख् रखते हुए लंगर की सेवा शुरू की गुरुद्वारा इंदिरापुरम में अब तक 20 टन से ज्यादा राशन लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया है बीमार को दवाई भी पहुंचाने का कार्य कर रही है इंदिरापुरम गुरुद्वारा साहिब बहुत से लोग इस संस्था के कार्य को देखते हुए उनके अकाउंट में धन भी दे रहे हैं मैं उन धन देने वालों को भी प्रणाम करता हूं पर यकीन दिलाता हूं कि आपका ₹1 भी किसी गरीब के काम ही आयेगा और भी कुछ गुरद्वारा साहिब की कमेटी है सेवा के क्षेत्र में उतरी हैं मैं उनको भी सलाम करता हूं भले ही गुरुद्वारा साहिब इंदिरापुरम भले ही अपने कार्य की फोटो ना खिच वाता हो मगर उनका काम सराहनीय है समाज हित में जनहित में जो भी शख्स सेवा के क्षेत्र में उतरा है परमात्मा उनकी लंबी उम्र करें और गुरप्रीत सिंह रम्मी से विशेष तौर पर कहना चाहता हूं कि आप जिस कार्य को कर रहे हैं इससे वाहेगुरु खुशियां आपको   बक्शे गुरुद्वारा साहिब रामप्रस्थ गुरुद्वारा साहिब आनंद विहार दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा साहिब विवेकानंद नगर गुरुद्वारा साहिब जी ब्लॉक और भी कुछ लोग इस सेवा के कार्य को कर रहे हैं आज सोच पाएंगे इस संकट की घड़ी में अपने परिवार के बीच में रहकर समाज हित में कार्य करने वाले कितने महान लोग होते हैं मैं उन लोगों से भी अपील करता हूं हम जो सेवा करते हैं अपने लिए करते हैं इसका फल हमें मिलना है झूठ ज्यादा दिन नहीं चलता सिर्फ अखबारों में सेवा करना उचित नहीं है हो सके तो मेरी बात का बुरा ना मानते हुए वह लोग सेवा के क्षेत्र में  उतरे आप एक परिवार को बचाएं मगर आगे आए कुछ जानकारियों के साथ कल फिर आपके बीच लिखूंगा मैं उन तमाम लोगों को प्रणाम करता हूं जो इस संकट की घड़ी में किसी दूसरे के काम आ रहे हैं उन सभी का धन्यवाद करते हुए अगर आपको या पढ़ने वाले किसी व्यक्ति को भी किसी चीज की जरूरत हो तो आप हमें फोन कर सकते हैं हम सौ प्रतिशत   वहां तक जरूर पहुंचने का प्रयास करेंगे इसको अवश्य पढ़ें और पढ़ के दूसरों तक यह मैसेज पहुंचाएं इस संकट की घड़ी में यह भी सेवा हमारी परवान होगी आप सभी का धन्यवाद करते हुए सरदार मंजीत सिंह गाजियाबाद सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...