शिमला। कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार के सभी दुकानें खोलने के आदेश के बाद असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। क्योंकि इन आदेशों में स्पष्ट तौर पर यह नहीं लिखा है कि कौन सी दुकानें खुलेंगी और कौन सी नहीं ऐसे में हिमाचल में भी दुकानदार दुविधा में हैं। प्रदेश के हॉटस्पॉट जिले ऊना समेत तमाम जिलों में भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इस संबंध में ऊना के डीसी संदीप कुमार का अहम बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि इस संबंध में फिलहाल केंद्र के आदेशों को लागू नहीं किया जाएगा।
यह बोले सोलन और ऊना के डीसीः ऊना के डीसी संदीप कुमार ने कहा कि क्योंकि छूट देने को लेकर राज्य सरकार की ओर से कोई फैसला नहीं लिया गया है। ऐसे में यदि कोई भी नई व्यवस्था करने के लिए राज्य सरकार से निर्देश मिलने के बाद ही कोई नया फैसला लागू किया जाएगा। वहीं, सोलन के डीसी केसी चमन ने बताया कि इस संबंध में अभी फैसला नहीं लिया गया है और शुक्रवार को 10 बजे से सीएम के साथ वीसी के जरिये मीटिंग होगी उसके बाद जो भी आदेश आएंगे, उसके अनुसार फैसला किया जाएगा. फिलहाल, सभी दुकानें नहीं खुलेंगी।
मंडी और कांगड़ा के डीसी का बयानः कांगड़ा जिले के डीसी राकेश कुमार प्रजापति ने केंद्र के नए आदेशों के बारे में कहा कि फिलहाल, सभी दुकानें नहीं खुलेंगी और इस संबंध में रिव्यू मीटिंग की जाएगी, उसके बाद ही फैसला होगा. वहीं, मंडी के डीसी ऋग्वेद ठाकुर का कहना है कि मंडी ज़िला में 25 अप्रैल को भी कफ्यू की वर्तमान स्थिति ही लागू रहेगी। इसमें बदलाव को लेकर कोई भी जानकारी शनिवार शाम तक सभी के साथ साझा की जाएगी। शिमला व्यापार मंडल के अध्यक्ष का बयानः शिमला व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि फिलहाल, वह स्थानीय प्रशासन के आदेशों का इंतजार कर रहे हैं और आदेश मिलने के बाद ही सशर्त दुकानें खोलोंगे. उन्होंने कहा कि डीसी ने उन्हें जानकारी दी है कि सरकार के निर्देश मिलने के बाद भी आगामी आदेश जारी किए जाएंगे।
ऊना है हिमाचल का हॉटस्पॉटः गौरलतब है कि कोरोना मरीजों को लेकर ऊना हिमाचल का हॉट स्पॉट है। यहां सबसे अधिक 16 मरीज सामने आए हैं, जिनमें 10 मरीज ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा, सोलन में 9, चंबा में छह, कांगड़ा में 5, हमीरपुर और सिरमौर में दो-2 मामले रिपोर्ट हुए हैं। हिमाचल में कोरोना वायरस के कुल 40 मामले रिपोर्ट हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.