ललितपुर। श्री रामलीला हनुमान जयंती महोत्सव समिति की एक बैठक दूरभाष के माध्यम से समिति के अध्यक्ष पंडित बृजेश चतुर्वेदी की अध्यक्षता में एवं डॉ प्रबल सक्सेना महामंत्री के संचालन में संपन्न हुई।जिसमें 8 अप्रैल दिन बुधवार को पढ़ने वाले श्री हनुमान जयंती महोत्सव पर चर्चा की गई समिति के अध्यक्ष ने कहा आज देश में राक्षसी सुरसा जैसी महामारी कोरोना का खतरा निरंतर बना हुआ है।
आज पूरा देश लॉक डाउन के नियम का पालन कर रहा है इस लॉक डाउन में हमारे भारत वर्ष के समस्त प्रमुख तीर्थ क्षेत्र के साथ-साथ सभी बाजार एवं संस्थाएं बंद है समिति द्वारा भी यह निर्णय लिया गया है कि हम जनपद ललितपुर का प्राचीन एवं ऐतिहासिक पर्व श्री हनुमान जयंती महोत्सव प्रतीकात्मक रूप मैं मंदिर में एवं भव्य रुप से अपने अपने घरों में रहकर मनाएंगे ।
समिति ने समस्त धर्म प्रेमी बंधुओं आप सभी को हनुमान जयंती की अग्रिम शुभकामनाएं एवं हनुमान जयंती दिनांक 8 अप्रैल बुधवार को समस्त नगरवासी प्रातः 8:00 बजे अपने-अपने घरों पर शंख झालर और जो भी वाद्य यंत्र उनके द्वारा पूजन करने के पश्चात आरती करें एवं 8:05 से 8:15 तक श्री हनुमान जी की आरती गायन एवं ठीक 8:15 से श्री हनुमान चालीसा का पाठ उच्च स्वर में यदि माईक हो तो माइक से अथवा अपने अपने घरों में रखे हुए म्यूजिक सिस्टम के द्वारा अवश्य करें। ठीक इसी समय तुवन मंदिर पर वर्तमान परिस्थिति के अनुसार पुजारियों द्वारा आरती एवं हवन का कार्यक्रम संपन्न होगा
इस आयोजन को सभी भक्तजन सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचारित एवं प्रसारित कर सकते हैं इस संकट की घड़ी में महामारी को पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए हम संकटमोचक श्री हनुमान जी महाराज से प्रार्थना करें संपूर्ण विश्व आरोग्यता को प्रदान करें और यह महामारी संपूर्ण विश्व से श्री हनुमान जी महाराज पूर्णतया समाप्त करें अतः आप सभी अपने घरों पर उसी समय अनुष्ठान करते हुए सारे नगर में सामूहिक भागीदारी निभाएं ताकि लगे कि हनुमान जयंती हम सभी ने सामूहिक रूप से मनाई है फोन पर कान्फ्रेंस के अवसर पर रमेश रावत श्यामा कांत चौबे राजेश दुबे अमित तिवारी रत्नेश तिवारी हरविंदर सलूजा जगदीश पाठक चंद्रशेखर राठौर धर्मेंद्र चौबे राजेंद्र ताम्रकार हरी मोहन चौरसिया शिवकुमार शर्मा भरत रिछारिया अवधेश कौशिक ललित कौशिक मुन्ना त्यागी कृष्णकांत तिवारी सहित समिति के पदाधिकारीयो द्वारा सभी जनपद वासियों से अपने अपने घरों में रहकर श्री हनुमत अनुष्ठान करने का आह्वान किया गया
रिपोर्ट सुनील चौबे बुढ़बार , शिब्बू राठौर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.