अरविंद केजरीवाल सरकार कोरोना संकट से जूझने में लगातार जुटी है। शुक्रवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्...
गंगाराम अस्पताल में 108 डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ चरंटाइन,कोरोना का असर
भाजपा का कोई भी नेता कोरोना को सांप्रदायिक रंग न दे: जेपी नड्डा ने दी हिदायत
जनधन योजना खाताधारकों को अप्रैल के लिए प्रत्यक्ष नकदी अंतरण शुरु
नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल सरकार कोरोना संकट से जूझने में लगातार जुटी है। शुक्रवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में जिन हॉट स्पॉट जगहों की पहचान की गई है। वहां घर-घर जाकर लोगों की मेडिकल जांच करवाई जा रही है। जैन ने बताया कि निजामुद्दीन इलाके में 600 घरों की स्कैनिंग की गई है, यहां एक व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है।
उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस के अब तक 720 पॉजिटिव केस आए हैं। इनमें से 22 मरीज आईसीयू में हैं जबकि सात वेंटिलेटर पर हैं। सत्येंद्र जैन ने कहा कि हमारे पास लगभग 3500-4000 पीपीई किट आनी शुरू हो गई है। उन्होंने आशा जताया कि रैपिड किट एक-दो दिन में आ जानी चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.