गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

गाजियाबादः महिला के थूकने पर बवाल

मनीष


गाजियाबाद। मोदीनगर क्षेत्र के तेल मिल गेट पर एक महिला जो बुर्के में थी उस पर कोल्ड ड्रिंक में थूकने एवं नोटों पर थूक लगा कर देने का मामला सामने आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताते चलें एक महिला तेल मिल गेट पर दुकानदार से सामान लेने पहुंची। पर क्षेत्रवासियों के अनुसार उसने नोटों पर थूक लगाकर दुकानदार को देने की कोशिश करी विरोध करने पर महिला वहां से भाग खड़ी हुई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए महिला को पकड़ने की कोशिश करी लेकिन महिला लगातार भागती रही।


जब महिला साहब नगर चौकी के पास पहुंच गई तो बड़ी मुश्किलों से मशक्कत करने के पश्चात महिला को पुलिस द्वारा एंबुलेंस में बैठाकर आइसोलेट करने के लिए अस्पताल के लिए रवाना कर दिया। सूत्रों की माने यदि महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आती है तो क्षेत्र में कोरा के मरीज मिलने की भी संभावना बनी रहेगी। महिला की पहचान दिल्ली निवासी के रूप में की गई। चौकी प्रभारी रामवीर सिंह एवं उनकी टीम एवं साध नगर चौकी सह प्रभारी अमित शर्मा व उनकी टीम द्वारा इस महिला को काफी मेहनत मशक्कत के बाद काबू में लाकर एंबुलेंस में बिठाया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...