बुधवार, 8 अप्रैल 2020

गाजियाबाद प्रशासन लॉक डाउन के प्रति सख्त

गाजियाबाद प्रशासन लोक डाउन के प्रति सख्त


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। गाजियाबाद में लॉक डाउन को देखते हुए जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा संपूर्ण जनपद में धारा 144 लागू कर दी गई है। धारा 144 लागू करने के पीछे जनता के द्वारा लॉक डाउन का स्पष्ट उल्लंघन था। छोटे दुकानदार सर्वाधिक लोक डाउन का उल्लंघन कर रहे थे। जिसको देखकर चौराहे और गलियों में मुख्य स्थानों पर नोटिस चस्पा किए गए हैं। सभी पुलिस निरीक्षकों को आदेश दिया गया है कि वह लॉक डाउन का निष्ठा पूर्वक पालन करें, पालन कराएं और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। नोटिस चस्पा किए गए हैं। यदि इसके बाद भी सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया जाता है या कोई उल्लंघन करता पाया जाता है तो धारा 144 का उल्लंघन एवं 188 के अंतर्गत  कार्रवाई की जाएगी। सभी थाना प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में प्रमुख स्थानों पर नोटिस चस्पा किए जा रहे हैं। जनता को पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की आवश्यकता है। महामारी की रोकथाम के लिए लोक डाउन का सतत पालन करना अति आवश्यक है। इसे अन्यथा ना लें और जनता पुलिस को सहयोग करें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...