बुधवार, 22 अप्रैल 2020

एसडीएम की व्यापारियों के साथ बैठक

बिंदकी एसडीएम ने गल्ला व्यापारियों साथ बैठक की।
 सुनील पुरी संवाददाता
फतेहपुर। बिंदकी एसडीएम द्वारा आज दिनांक 22.04. 2020 को गल्ला व्यापारियों के साथ बैठक की गई साथ ही साथ आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सोशल डिस्टेंस बनाए जाने के बाबत कहा कि जल्द ही गेहूं खरीद की अनुमति दी जाएगी। बिंदकी नगर के कुंवरपुर रोड स्थित मंडी समिति परिसर में उपजिलाधिकारी प्रहलाद सिंह ने गल्ला व्यापारियों के साथ एक बैठक की बैठक में मंडी सचिव उमेश अवस्थी भी मौजूद रहे उप जिलाधिकारी ने गल्ला व्यापारियों से कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का प्रभाव बहुत तेजी से बढ़ रहा है ।इसलिए आम जनमानस के बीच सोशल डिस्टेंस बनाना बहुत ही जरूरी है जल्द ही सोशल डिस्टेंस सहित आवश्यक दिशा निर्देश देने के बाद गेहूं खरीद की अनुमति दे दी जाएगी। उपजिलाधिकारी बिंदकी द्वारा कहा गया कि गेहूं खरीद के दौरान आम जनमानस की या गल्ला विक्रेताओं की बहुत भीड़ मंडी परिसर में नहीं लगनी चाहिए इस तरह की बातों का व्यापारियों की ओर से पूर्ण रुप से ध्यान देना होगा उधर व्यापारियों ने भी एसडीएम बिंदकी को आश्वासन देते हुए सोशल डिस्टेंस का पूर्ण रुप से पालन कराए जाने के बाबत प्रतिबद्धता जताई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...