शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

ई-कॉमर्स पोर्टल शुरू करने का निर्णय

नई दिल्ली। कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार ने लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय ई. कॉमर्स पोर्टल जारी करने का फैसला किया है जिसमें महानगरों के अलावा द्वितीय और तृतीय श्रेणी के शहरों के खुदरा कारोबारियों एवं विनिमार्ताओं को भी जोडा जाएगा। वाणिज्य विभाग के सूत्रों के अनुसार जनता को आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति करने की चुनौती से निपटने के लिए उद्योग और आंतरिक व्यापार की आपूर्ति श्रृंखला में काम करने वाली विभिन्न कंपनियों और स्टार्टअप के प्रयासों को समन्वित करते हुए एक राष्ट्रीय ई . कॉमर्स पोर्टल शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इसमें स्थानीय किराना स्टोर आॅनलाइन आॅर्डर लेकर आवश्यक वस्तुयें ग्राहकों को घर बैठे ही उपलब्ध कराएँगे और देश की आपूर्ति श्रंखला को और मजबूत बनाएंगे। इसमें विनिमार्ता, वितरक, थोक विक्रेता, खुदरा विक्रेता और उपभोक्ताओं की विस्तृत श्रंखला शामिल होगी। वर्तमान संकट के समय विशेष रूप से द्वितीय और तृतीय श्रेणी के शहरों में आबादी अपनी दैनिक आपूर्ति के लिए इन किराना स्टोरों पर अत्यधिक निर्भर है। ये आपूर्ति के इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर अनेक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। इस स्थिति से उबरने के लिए राष्ट्रीय ई-कॉमर्स पोर्टल सहायक होगा। सूत्रों ने बताया कि स्टार्ट अप इंडिया ने अपने पोर्टल पर उपयुक्त प्रौद्योगिकी वाले स्टार्ट अप्स और इच्छुक उद्यमियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...