नॉर्थ कैरोलिना। अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना राज्य में रहने वाली एक मां ने अपनी जुड़वा बच्चियों को दुनिया में लाने की असाधारण फोटो साझा की हैं, जो दुनिया की दूसरी सबसे प्रीमेच्योर बेबी हैं। उसकी बेटियों का जन्म गर्भावस्था के 5वें महीने में हुआ।
33 वर्षीय ट्रेसी हर्नांडेज पिछले साल 8 दिसंबर को क्रिसमस की खरीदारी करने निकली थी, तभी उसे घबराहट हुई। कुछ घंटों बाद जब आंखें खुलीं तो खुद को अस्पताल में पाया और अपनी बगल में नवजात जुड़वा बेटी-माकेंजी और मकायला को देखा। डॉक्टरों ने उनके 9 अप्रैल, 2020 में पैदा होने की संभावना जताई थी। समय पूर्व बच्चियों के जन्म को देखते हुए डॉक्टरों ने महिला और उसके मंगेतर एंथनी पोप को उनके न बचने की बात कही। जन्म के वक्त मकायला का वजन एक पाउंड जबकि माकेंजी का वजन एक पाउंड से भी थोड़ा कम था। बच्चियां जन्म के बाद से अस्पताल में विशेष देखरेख इकाई में भर्ती हैं और उनकी एक सर्जरी भी हो चुकी है। बच्चियों को अगले महीने अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है। पूर्व में, कीली और कैंब्री नामक दो जुड़वा बच्चे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया के सबसे प्रीमेच्योर बेबी के तौर पर अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। उनका जन्म पांचवें महीने से भी पहले हो गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.