पटना। दूसरे राज्यों से बिहार आए बिहारियों की आज से फिर स्क्रीनिंग की जाएगी। बाहर से आने वाले लोगों की संख्या 1 लाख 80 हजार है। यह फैसला सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लिया है। स्क्रीनिंग का काम 6 दिन में पुरा कर लिया जाएगा।
22 मार्च के बाद आने वाले लोगों का होगा स्क्रीनिंग
यह स्क्रीनिंग उनलोगों की होगी जो 22 मार्च के बाद बिहार आए है। सरकार ऐसी किसी भी गुंजाइश को पूरी तरह खत्म कर देना चाहती है जो कोरोनावायरस को कम्युनिटी इंफेक्शन तक विस्तारित करे। ऐसे की खतरे से पहले ही सरकार सतर्क हैं और ऐहतियातन यह जांच कराया जाएगा।
मुंबई से आने वालों की सबसे पहले होगी स्क्रीनिंग
स्क्रीनिंग की शुरूआत आज से होगी। सबसे पहले मुंबई से आने वाले लोगों की होगी। क्योंकि यह हाई रिस्क वाला एरिया है। उसके बाद केरल, तमिलनाडु तथा दिल्ली से आए लोगों की स्क्रीनिंग होगी। मुख्य सचिव ने सभी जिलों के डीएम के साथ दोबारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग इसको लेकर निर्देश दिए हैं। बता दें कि लॉकडाइन के बाद दूसरे राज्यों में रहने वाले लाखों बिहार के लोग बिहार आए है। बाहर से आने वालों में दिल्ली, नोएड़ा और गाजियाबाद के लोगों की संख्या अधिक है। जो लॉकडाउन में गाड़ी नहीं मिलने पर पैदल ही चल दिए थे। बाहर से आने वाले लोगों की आने के दौरान ही स्क्रीनिंग हुई थी। लेकिन एक बार भी किया जाएगा।
मनीष कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.