नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लगातार सरकार लोगों से अपील कर रही है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण फैलने के तरीकों और इनसे बचने के लिए भी लोगों को बताया जा रहा है। लेकिन इसके बावजूद दिल्ली के जहांगीर पुरी के एफ ब्लॉक में जो हुआ उसने प्रशासन के साथ ही सरकार के भी पसीने छुड़ा दिए हैं। सरकारी की ओर से लॉकडाउन के चलते फंसे प्रवासी मजदूरों और जरूरत मंद लोगों के लिए खाने का इंतजाम किया गया था।
इस दौरान सैकड़ाें की संख्या में लोगों की भीड़ लग गई।हालात ये हो गए कि जैसे ही गेट खोला गया और पंक्ति में रहने के लिए कहा गया लोगों का हुजूम टूट पड़ा। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।हालांकि बताया जा रहा है कि ये घटना कुछ दिन पहले ही हुई थी। घायल हुए कुछ बच्चेः इस दौरान बड़ी संख्या में भीड़ के साथ बच्चे भी मौजूद थे।जैसे ही खाने को बांटने के लिए गेट खोले गए लोगों ने भागना शुरू किया।इस दौरान कई बच्चे गिर गए और लोगों के पैरों तले दबे।कुछ घायल भी हो गए।भीड़ को रोकने की भी कोशिश की गई लेकिन लोग नहीं रुके। अफवाह थी कि खाना खत्म हो रहा हैः जानकारी के अनुसार लोगों के बीच अचानक ये अफवाह फैल गई कि सरकार की ओर से दिया जाने वाला खाना खत्म होने जा रहा है जिसके बाद लोगों का सब्र टूट गया। इस बात की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने एक अधिकारी को मौके पर भेजा और हालात सुधारने को कहा। अब भी यही हालः सरकार की ओर से जिन सेंटरों पर मुफ्त में खाना दिया जा रहा है वहां पर हालात अभी भी वही हैं। बताया जा रहा है कि हर दिन इसी तरह लोगों की भीड़ जमा होती है और खाना पहले लेने के लिए इनमें भगदड़ मचती है। इन्हें काबू में करने का प्रयास किया जाता है लेकिन कम कर्मचारियों के होने के चलते ऐसा करना संभव नहीं हो पाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.