रविवार, 26 अप्रैल 2020

दिल्ली में 44 स्वास्थ्य कर्मी पॉजिटिव

नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल के 44 डाक्टर, नर्स और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के कोरोना पाजिटिव पाये जाने से दहशत का माहौल है। पिछले दिनों इलाके में वायरस संक्रमण के दो स्थानों पर बडी संख्या में मामले आने पहले से ही हडकंप है और अब अस्पताल के कर्मचारियों के इतनी अधिक संख्या में संक्रमित होने से लोगों में और भय फैल गया है।


दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन रविवार को कहा जहांगीरपुरी में पिछले दिनों कोरोना संक्रमित सामने आए थे। अब बाबू जगजीवन राम अस्पताल के 44 कर्मी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने कहा अभी अन्य कर्मियों की रिपोर्ट आना शेष हैं। सत्येंद्र जैन ने कहा कि अस्पताल की चिकित्सा सेवाओं को बंद कर पूरे अस्पताल को सैनेटाइज किया जा रहा है। उन्होंने कोरोन के गंभीर स्थानीय संक्रमण की आशंका व्यक्त की है। इससे पहले उत्तरी दिल्ली नगर निगम के बाड़ा हिंदूराव अस्पताल को अस्पताल की एक नर्स के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाये जाने के बाद बंद कर दिया गया है। निगमायुक्त वर्षा जोशी ने बताया कि शनिवार शाम एचआरएच में कार्यरत एक नर्स कोरोना पाजिटिव पाई गई। नर्स ने अस्पताल परिसर में पिछले दो सप्ताह के दौरान कई जगहों पर काम किया है । इसलिए अस्पताल को पूरी तरह सैनेटाइज करने और नर्स के संपर्क में आने वालों का पता लगाने के लिए फिलहाल बंद कर दिया गया है।


निगमायुक्त ने कहा अस्पताल में प्रसूति विभाग मे केवल कुछ मरीज भर्ती हैं। उनके लिए अस्पताल प्रबंधन उचित व्यवस्था कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह निश्चित रुप से लापरवाही का मामला है। यह मामला डेढ घंटा पहले ही संज्ञान में आया है। इसलिये कौन जिम्मेदार है अभी कह पाना संभव नहीं है। इसकी पूरी जांच की जायेगी और जो भी जिम्मेदार होगा उसे बक्शा नहीं जायेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...