नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस के केस की संख्या 500 के पार चली गई है, ऐसे में राज्य सरकार कड़े कदम उठा रही है। दिल्ली में भी कुछ इलाकों को पूरी तरह सील कर दिया गया है, जहां पर ना तो कोई दुकान खुलेगी और ना ही कोई बाहर निकल पाएगा। दिल्ली में अब जो भी व्यक्ति बाहर निकलेगा, उसे मास्क जरूर पहनना होगा।
सील हुए इलाके
1- मालवीय नगर में गांधी पार्क का पूरा इलाका
2- एल-1 संगम विहार में गली नंबर-6 का पूरा इलाका
3- द्वारका सेक्टर 11, शाहजहांबाद सोसायटी, प्लॉट नंबर-1
4- दीनपुर गांव
5- निजामुद्दीन बस्ती-मरकज मस्जिद
6- निजामुद्दीन पश्चिम (जी और डी ब्लॉक)
7- बी ब्लॉक जहांगीरपुरी
8- मकान नंबर 141-180, गली नंबर-14, कल्याणपुरी
9- मनसारा अपार्टमेंट्स, वसुंधरा एंक्लेव, दिल्ली
10- खिचड़ीपुर की तीन गलियां, मकान संख्या 5/387 भी शामिल
11- गली नंबर-9, पांडव नगर, दिल्ली-92
12- वर्धमान अपार्टमेंट्स, मयूर विहार फेज-1 एक्सटेंसन, दिल्ली
13- मयूरध्वज अपार्टमेंट्स, आईपी एक्सटेंशन, पटपड़गंज, दिल्ली
14- गली नंबर4, मकान संख्या जे-3/115 (नागर डेयरी) से मकान जे-3/108 (अनवर अली मस्जिद चौक की तरफ), किशन कुंज एक्सटेंशन, दिल्ली
15- गली नंबर-4, मकान संख्या जे-3/101 से मकान जे-107, किशन कुंज एक्सटेंशन, दिल्ली
16- गली नंबर-5, ए ब्लॉक (मकान संख्या ए-176 से ए-189 तक) वेस्ट विनोद नगर, दिल्ली-92
17- जे और के, एल और एच पॉकेट, दिलशाद गार्डन
18- जीए, एच, जे ब्लॉक, सीमापुरी
19- एफ-70 से 90 ब्लॉक, दिलशाद गार्डन
20- प्रताप खंड, झिलमिल कॉलोनी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.