मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

दिल्ली-गाजियाबाद सीमा पूरी तरह बंद

अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली/गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए गाजियाबाद प्रशासन ने दिल्ली से सटे अपने बॉर्डर को सील करने का फैसला किया है। पिछले दिनों दिल्ली से गाजियाबाद आए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद गाजियाबाद से दिल्ली के बीच आवागमत को प्रतिबंधित कर दिया गया है। हालांकि इस प्रतिबंध के बावजूद आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई जारी रहेगी, साथ ही वैध पास धारकों को भी प्रवेश की अनुमति होगी।


गाजियाबाद के जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि मुख्य चिकित्साधिकारी से प्राप्त सूचना में सामने आया है कि गाजियाबाद में 6 व्यक्तियों की रिपोर्ट सामने आई है। ये सभी कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी व्यक्ति किसी न किसी कारण से गाजियाबाद से दिल्ली गए थे। आदेश में कहा गया है कि सीएमओ की इस जानकारी से साफ होता है कि दिल्ली से गाजियाबाद के बीच संपर्क जारी रहने से संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। इसे देखते हुए गाजियाबाद प्रशासन ने निर्णय लिया है कि राष्ट्रीय आपदा अधिनियम2005 और एपिडेमिक एक्ट के तहत दिल्ली और गाजियाबाद के बीच आवागमन को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। हालांकि आवश्यक वस्तुओं, अपरिहार्य कारण और वैध पास धारकोें के लिए यह छूट जारी रहेगी। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...