शनिवार, 25 अप्रैल 2020

डीएम ने बैठक में की कार्य समीक्षा

संवाददाता राजेश कुमार


महराजगंज। जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में कोरोना से बचाव संबंधी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई , जिसमें पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान, मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी कुंज बिहारी अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित समस्त उप जिलाधिकारी आदि ने भाग लिया l
 बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु लागू किए गए लाभ लाक डाउन का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराया जाए l  छूट के अलावा अनाधिकृत लोग यदि घर से बाहर सड़कों पर घूमते पाए जाएं तो उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाए l सभी उपजिला अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि रमजान के पवित्र महीने में लोग इकट्ठा न हो पाए l उन्हें आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति डोर टू डोर कराई जाए l इसके अतिरिक्त सब्जी मंडी आदि में भी सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए l उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी गेहूं का वाजिब दाम मिले l उन्हें किसी प्रकार से परेशान न किया जाए l बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखने को कहा l वाहनों की चेकिंग गंभीरतापूर्वक करने को कहा l दुपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के वाहन चलाते मिले तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए l उन्होंने सामुदायिक रसोई में कार्यरत लोगों एवं सफाई  कर्मियों को  प्रोत्साहित कर उनका उत्साहवर्धन करने को कहा l


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...