गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

डब्ल्यूएचओ टीम की मदद करेगा

नई दिल्ली। विश्वभर में फैल चुके खतरनाक कोरोना वायरस ‘कोविड-19′ से निपटने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की राष्ट्रीय पोलियो टीम मिल कर काम करेगी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्ष वर्धन ने कहा है,“ एक बार फिर भारत सरकार और डब्ल्यूएचओ का साथ में मिल कर काम करने का समय आ गया है।


उन्होंने कहा दोनों ने साथ मिलकर पूर्व में देश से पोलियो को मिटाने में कामयाबी हासिल की थी। स्टेट रैपिड रेस्पाेंस और डब्ल्यूएचओ की राष्ट्रीय पोलियो टीम कोरोना के खिलाड़ लड़ाई में मदद करेगी। दोनों एक साथ मिल कर कोरोना को हराएंगे और लोगों की जान बचाएंगे।” दक्षिण-पूर्वी एशिया डब्ल्यूएचओ की क्षेत्रीय प्रबंधक डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा है, “ राष्ट्रीय पोलियो सर्विलांस प्रोजेक्ट (डब्ल्यूएचओ-एनपीएसपी) ने पोलियो को खत्म करने के लिए अहम भूमिका निभाई थी और तब तक काम किया था जब तक देश में इसका प्रसार पूरी तरह से खत्म नहीं हो गया था। यह समय उस अनुभव, जानकारी और प्रतिभा को फिर से उसी क्षमता और अनुशासन से इस्तेमाल करने का है।” उन्होंने कल एनपीएसपी के कर्मियों से इस लड़ाई में राज्य सरकारों और जिला अधिकारियों की सहायता करने की अपील की।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...