शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

डाकिया घर पर ही लाएगा रुपया

देहरादून। लॉकडाउन के इस मुश्किल वक्त में डाकघर की सेवाएं ग्राहकों के लिए सुगम बनाई जा रही हैं। रोजाना निर्धारित समय तक डाकघर खोले जा रहे हैं। इन डाकघरों में न केवल स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री जैसी सुविधाएं मिल रही हैं बल्कि कई ऐसी सुविधाएं भी दी जा रही हैं, जिनका लाभ आप घर बैठे भी ले सकते हैं।
डाक विभाग की ओर से उन सभी ग्राहकों को यह सुविधा दी जा रही है जिनके खाते इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खुले हुए हैं। ऐसे खाताधारक अगर घर से बाहर नहीं निकल सकते तो वे इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में अपनी रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। उनकी रिक्वेस्ट के आधार पर डाक विभाग की ओर से डाकिया सीधा घर पहुंचेगा। यहां आधार इनेबल्ड डिवाइस से फिंगर प्रिंट लेने के बाद उन्हें रकम सौंप दी जाएगी। खाते से रकम कटने की पूरी प्रक्रिया इसी डिवाइस से पूरी हो जाएगी।
दूसरे बैंक में खाता तो भी निकाल सकते हैं रुपए
अगर आपका किसी दूसरे बैंक में खाता है तो भी आप डाक घर जाकर पैसा निकाल सकते हैं। डाक विभाग के मुताबिक, ऐसे लोगों के लिए यह प्रावधान है कि उनका खाता नो योर कस्टमर यानी केवाईसी अपडेट होना चाहिए। इसके बाद आधार नंबर बताकर उनका फिंगर प्रिंट लिया जाएगा।
इसके आधार पर ही उन्हें पैसा दे दिया जाएगा। बड़ी डाक शाखाओं से एक ग्राहक को दस हजार रुपये और गांवों के छोटे डाकघरों से पांच हजार रुपये तक की रकम निकाली जा सकती है। देहरादून में करीब 130 डाकघरों से इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है।
डाक विभाग के सीनियर सुप्रीटेंडेंट जीएम तनेजा ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश पर डाक विभाग की सभी सेवाएं सुचारू चल रही हैं। आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के तहत डाकिया घर जाकर भी पैसा दे सकता है। अन्य बैंकों के खाताधारक भी अपने आधार के बिहाफ पर डाकघर से पैसा निकासी कर सकते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...