शनिवार, 25 अप्रैल 2020

छूट मिली है, लॉक डाउन नहीं खुला

लोक डाउन जैसा था वैसा ही रहेगा, अनावश्यक दुकानें नही खुलेगी 
बुलंदशहर। नगर सिकन्दराबाद में सभी प्रकार के सामानो की दुकानो को खोलने की न्यूज बीती रात केंद्र सरकार द्वारा प्रसारित की गयी थी। जिसको लेकर हमारे नगर सिकन्दराबाद  में  आमजनो के द्वारा सुनी जा रहा थी की सभी तरह के सामानो की दुकान सारे दिन खोली जायेगी। इसी मामले को लेकर हमारे जिले के संवाददाता ने नगर एस0डी0एम रविशंकर सिंह से वार्ता की तब नगर के मुखिया जी ने बताया कि हमारे पास शासन से कोई ऐसा आदेश नहीं आया है कि सभी प्रकार की दुकानो को खोला जाये। जैसा हे वैसा ही रहेगा कोई किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है। ओर यू0पी के मुखिया जी ने भी फ़रमान जारी करके साफ कह दिया है कि लोक डाउन जैसा है वैसा ही रहेगा कोई भी बदलाव नहीं किया जायेगा।
इसलिए सभी नगर निवासीयो व दुकानदार भाई यो से अनुरोध है की गलत अफवाह ना फैलाये ओर लोक डाउन का पालन अग्रिम आदेश तक करते रहे। 
  ब्यूरो- पवन शर्मा 
 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...