जनपद फतेहपुर के पहले स्कूल ने फीस माफ कर कायम की मिशाल।
सुनील पुरी
फतेहपुर/अमौली। वैश्विक आपदा कोरोना से निपटने के लिए जिस प्रकार बीएसएफ जवान, डॉक्टर, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, व समाजसेवी संगठन सभी मिलकर अपनी अपनी समर्थता व दायरे में सहयोग कर रहे है। फ़तेहपुर जिले का एक विद्यालय परिवार आगे बढ़कर आया है।
अमौली कस्बे के एस0आर0 पब्लिक स्कूल के प्रबंधक संदीप सिंह उमराव ने अपने विद्यालय के समस्त छात्रों की 3 माह अप्रैल मई-जून की मासिक शुल्क व वाहन शुल्क माफकर अभिभावकों को एक बहुत बड़ी प्रदान किया है। विद्यालय में पीजी से कक्षा 10 तक कक्षाएं संचालित है। *जिन अभिवावकों ने आगामी फीस जमा कर रखी है उनकी फीस को आगामी महीनों में समायोजित कर दिया जाएगा।* संकट की इस घड़ी में आप परेशान हो विद्यालय परिवार आप सभी के साथ है।
छात्रों का पढ़ाई में नुकसान न हो इसके लिए ऑनलाइन क्लास संचालित है। जिसका सभी विद्यार्थी लाभ लेते रहे, और अभिवावक उनका सहयोग करते रहे। विद्यालय की इस पहल की पूरे जिले में सराहना हो रही है, अन्य विद्यालय समिति को भी इस संकट की घड़ी में फीस माफ की मुहिम में आगे बढ़कर आना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.