मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

चीन से मांगा 12.41 लाख करोड़ हर्जाना

बीजिंग/बर्लिन। कोरोना वायरस फैलाने पर चीन से खफा जर्मनी के सबसे बड़े अखबार बिल्ड ने उस पर 13 हजार करोड़ पाउंड (करीब 12.41 लाख करोड़ रुपये) का दावा किया है। यह दावा कोरोना की वजह से देश को हुए नुकसान की भरपाई की एवज में किया गया है।


इस दावे में कहा गया है कि महामारी की वजह से जर्मनी को भारी नुकसान हो रहा है। सोमवार से शनिवार तक जर्मन भाषा में वर्ष 1952 से प्रकाशित हो रहे बिल्ड अखबार ने नोटिस के जरिए उन सभी नुकसान व खर्च का उल्लेख किया है, जिन्हें जर्मनी ने महामारी की वजह से सहा। इसमें 2700 करोड़ यूरो का नुकसान देश के पर्यटन उद्योग को, 10 लाख यूरो प्रति घंटा नुकसान जर्मन एयरलाइंस लुफ्तहांसा को और 5000 करोड़ यूरो का नुकसान जर्मनी केे छोटे उद्योगों को बताया गया है। बिल्ड के अनुसार अगर जर्मनी की जीडीपी 4.2 प्रतिशत गिरती है तो इसकी वजह से 1784 यूरो प्रति व्यक्ति बोझ पड़ेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...