दुनिया में अब तक 1 लाख 70 हजार मौतें: ब्रिटेन में मौतों का वास्तविक आंकड़ा पिछली रिपोर्ट से 41% ज्यादा; सिंगापुर में 1 जून तक प्रतिबंध लगेगा
ब्रिटेन: लंदन में लेविशाम अस्पताल के बाहर स्वास्थ्यकर्मी।
ब्रिटेन में अब तक 16 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।
ब्रिटेन की राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों में10 अप्रैल तक 13,121 मौतें हुई थीं, जबकि 9,288 बताई गई।
सिंगापुर के पीएम ने कहा- देश में संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन 4 मई के बाद4 हफ्तों के लिए बढ़ाया जा सकता है
दुनियाभर में संक्रमण के 24 लाख 99हजार मामले हैं, जबकि छह लाख 58हजार लोग ठीक हो चुके हैं।
वॉशिंगटन/ लंदन। दुनिया में अब तक एक लाख 71हजार 338 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण के 24 लाख 99हजार 546 मामले हैं। वहीं, छह लाख 58हजार 044 ठीक हो चुके हैं।सीएनएन के मुताबिक, ब्रिटेन और वेल्स में 10 अप्रैल तक सरकार के आंकड़ों की तुलना में ज्यादा लोगों का जान गई है। उस समय आधिकारिक आंकड़ों में कहा गया था कि 9,288 लोग मारे गए थे। लेकिन राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों में वास्तविक संख्या 13,121 थी। यह आंकड़ा 41% ज्यादा है। वहीं, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेन लूंग ने मंगलवार को घोषणा की कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रतिबंध 1 जून तक बढ़ाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.