मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

बिना मास्क 558 पर मामला दर्ज किया

अम्बेडकरनगर। कोविड-19 के दौरान लॉक डाउन के दूसरे चरण में जहाँ पर कोरोना पास्टिव के मरीज़ नहीं मिले वहां पर 20 अप्रैल से थोड़ी छूट मिलने के बाद लोग आवश्यक कार्यों से घरों से निकलने लगे लेकिन ऐसे लोग सावधान हो जाएं क्योंकि बिना मास्क के निकले तो अब पुलिस डंडा तो नहीं मारेगी लेकिन आपके खिलाफ मुकदमा अवश्य दर्ज हो जाएगा। गत 24 घंटे में जनपद के विभिन्न थानों में 199 मुकदमा पंजीकृत हुआ जिसमें 558 लोगों को आरोपित किया गया है।
जी हाँ, अब आवश्यक आर्यों के लिए भी घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आप घर के बाहर अपने दरवाजे ओर भी हैं तो मास्क (रुमाल, गमछा आदि) से अपना मुंह व नाक अवश्य ढक कर रखें अन्यथा स्थानीय पुलिस आपका फ़ोटो खींच कर आपके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करेंगे। फ़ोटो लेते समय पुलिस कर्मी आपका नाम व पता भी पूछेंगे तो कदापि गलत मत बताना अन्यथा गलत नाम बताने के आरोप में धोखाधड़ी का मुकदमा अलग से कायम हो सकता है।
जनपद अम्बेडकरनगर में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र के नेतृत्व में लाक डाउन के अनुपालन हेतु चलाये जा रहे अभियान में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों मे कुल 199 अभियोग, 558 व्यक्ति नामजद व 08 अभियुक्त अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
थाना भीटी: लाकडाउन में अनुपालन न करने के कारण थाना क्षेत्र भीटी मे भादवि की विभिन्न धाराओ मे कुल 10 अभियोग 10 अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
 थाना टाण्डा: लाकडाउन में अनुपालन न करने के कारण थाना क्षेत्र टाण्डा मे भादवि की विभिन्न धाराओ मे कुल 04 अभियोग 17 अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
थाना अहिरौली: लाकडाउन में अनुपालन न करने के कारण थाना क्षेत्र अहिरौली मे भादवि की विभिन्न धाराओ मे कुल 09 अभियोग 11 अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
थाना जैतपुर: लाकडाउन में अनुपालन न करने के कारण थाना क्षेत्र जैतपुर मे भादवि की विभिन्न धाराओ मे कुल 15 अभियोग 60 अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
थाना मालीपुर: लाकडाउन में अनुपालन न करने के कारण थाना क्षेत्र मालीपुर मे भादवि की विभिन्न धाराओ मे कुल 12 अभियोग 21 अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया, जिनमे से 06 अभियुक्तो का 151 द0प्र0सं0 मे चलान किया गया।
थाना जलालपुर: लाकडाउन में अनुपालन न करने के कारण थाना क्षेत्र जलालपुर मे भादवि की विभिन्न धाराओ मे कुल 12 अभियोग 40 अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
थाना हंसवर: लाकडाउन में अनुपालन न करने के कारण थाना क्षेत्र हंसवर मे भादवि की विभिन्न धाराओ मे कुल 02 अभियोग 07 अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
कोतवालीअकबरपुर: लाकडाउन में अनुपालन न करने के कारण थाना क्षेत्र को0 अकबरपुर मे भादवि की विभिन्न धाराओ मे कुल 19 अभियोग 84 अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
थाना आलापुर: लाकडाउन में अनुपालन न करने के कारण थाना क्षेत्र आलापुर मे भादवि की विभिन्न धाराओ मे कुल 18 अभियोग 36 अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
थाना सम्मनपुर: लाकडाउन में अनुपालन न करने के कारण थाना क्षेत्र सम्मनपुर मे भादवि की विभिन्न धाराओ मे कुल 15 अभियोग 77 अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
थाना बसखारी: लाकडाउन में अनुपालन न करने के कारण थाना क्षेत्र बसखारी मे भादवि की विभिन्न धाराओ मे कुल 25 अभियोग 58 अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
थाना अलीगंज: लाकडाउन में अनुपालन न करने के कारण थाना क्षेत्र अलीगंज मे भादवि की विभिन्न धाराओ मे कुल 09 अभियोग 32 नामजद व 08 अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
थाना जहांगीरगंज: लाकडाउन में अनुपालन न करने के कारण थाना क्षेत्र जहांगीरगंज मे भादवि की विभिन्न धाराओ मे कुल 10 अभियोग 20 अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
थाना राजेसुल्तानपुर: लाकडाउन में अनुपालन न करने के कारण थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर मे भादवि की विभिन्न धाराओ मे कुल 16 अभियोग 34 अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
थाना महरूआ: लाकडाउन में अनुपालन न करने के कारण थाना क्षेत्र महरूआ मे भादवि की विभिन्न धाराओ मे कुल 09 अभियोग 10 अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
थाना इब्राहिमपुर: लाकडाउन में अनुपालन न करने के कारण थाना क्षेत्र इब्राहिमपुर मे भादवि की विभिन्न धाराओ मे कुल 05 अभियोग 05 अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
थाना बेवाना: लाकडाउन में अनुपालन न करने के कारण थाना क्षेत्र बेवाना मे भादवि की विभिन्न धाराओ मे कुल 09 अभियोग 36 अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
इसके अतिरिक्त शांतिभंग की आशंका में धारा 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई है।
थाना अहिरौली: अमर बहादुर पुत्र रामलवट, राम स्वरूप पुत्र हीराला, रामनाथ पुत्र माने, उत्तम पुत्र रामनयन, निवासी गण महमदपुर थाना अहिरौली
थाना जैतपुर:साकेत दूबे पुत्र ओमप्रकाष दूबे, शाह आलम पुत्र अलीरजा, मौसम पुत्र अलीरज, निवासीगण सरैया थाना जैतपुर,
थाना बेवाना: सुधीर सिंह पुत्र रविन्द्र कुमार सिंह, निवासी संगिया थाना बेवाना के खिलाफ कार्यवाही किया है।
बहरहाल घर की चौखट लांघते ही मास्क, रुमाल, गमछा आदि से मुंह नाक को ढक कर ही निकलें अन्यथा पुलिस आपका फ़ोटो खींचकर आपके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करेगी जिसका खामियाजा आपको बाद में भुगतना पड़ेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...