बुधवार, 1 अप्रैल 2020

बिजली करंट से पति-पत्नी की मौत

 पत्‍नी को लगा करंट तो बचाने आए पति की भी मौत
मनसा। जिले की हरनाम कॉलोनी में कूलर में करंट आने से दंपति की मौत हो गई। दंपति पंजाब में मानसा के रहने वाले है। जानकारी के अनुसार हरनाम सिंह कॉलोनी में 25 वर्षीय मंगल सिंह मजदूरी का कार्य करता था। वह अपनी छह माह की बच्ची और पत्नी 24 वर्षीय पूनम के साथ रहता था। काफी सालों से हरनाम कॉलोनी में रहकर मजदूरी करते थे। रात को पूनम पानी पीने के लिए उठी। गर्मी अधिक होने के कारण अंदर कूलर लगा रखा था। जैसे ही पूनम बाहर निकली तो कूलर पर हाथ लग गया। जिससे उसे जोरदार करंट लगा। करंट लगते ही कूलर उसके ऊपर गिर गया।


पूनम ने शोर मचाया तो उसका पति मंगल उसे बचाने के लिए आ गया। पत्नी को बचाने के लिए जैसे ही उसने हाथ लगाया तो उसे भी करंट लग गया और मौके पर ही मौत हो गई। सुबह पड़ोसियों ने देखा कमरे के अंदर से बच्ची के रोने की आवाज आ रही थी।


पुलिस ने शवों का करवाया पोस्टमार्टम
पड़ोसी ने घर के अंदर गए तो देखा कि दंपति जमीन पर पड़े थे और उनकी मौत चुकी थी। पड़ोसियों ने बच्ची को संभाला और परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। एएसआई जगदीश ने बताया कि दपंति पंजाब का रहने वाला है और सूचना दे दी है। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...