सोमवार, 20 अप्रैल 2020

बिहार में संक्रमित मरीजों की बढ़ोतरी

अवनीश कुमार


बिहार। इस महमारी में सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि किसी तरह से संक्रमण से बचा जाए, और लोगों से लगातार अपील कर रही है कि आप सब इस महमारी में अपना सहयोग दे, वही कोरोना वायरस से अगर किसी का नुकसान हुआ है तो वो है मजदूर, जो प्रतिदिन मजदूरी कर के अपना पेट पालते है उन लोगो का काफी नुकसान हुआ है, मजदूर वर्ग के लोग खाने को लाले पड़ गए है इतना ही नही बल्की उनके बच्चे भूखे रहने को मजबूर है, जानकारी के कोरोना वायरस की संख्या में बढ़ोतरी हो कर अभी तक बिहार में कुल 96 मरीज मिल चुके है, जबकि 42 ठीक होकर अपने घर को लौट गए, वही हम आपको बताते चले कि लॉकडाउन में पुलिस लोगो के लिए पहरदार बन कर बैठी है और मजदूर वर्ग के लोगों के लिए मदद भी पहुंचा रहे है।


जानकारी के मुताबिक हम आपको बताते चले कि 3 और लोगों में कोराना पॉजिटिव होने की पुष्टिके साथ ही बिहार में  कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 96 हो गई है, रविवार देर रात को आई रिपोर्ट के मुताबिक ये सभी मरीज मुंगेर के जमालपुर के हैं, 30, 36 और 52 वर्ष के ये सभी मरीज पुरुष हैं, बताया जा रहा है कि ये सभी भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से ही पॉजिटिव हुए हैं, हम आपको बता दू कि मुंगेर में ही 20 लोगों में कोरोना का संक्रमण हो चुका है, जाहिर है मुंगेर में लगातार कोरोना का चेन बन रहा है, हालांकि सबसे अधिक अभी भी सीवान में 29 कोरोना मरीज हैं, जिलावार स्थिति पर नजर डालें तो सबसे अधिक सीवान में – 29, मुंगेर 20, नालंदा 11, बेगूसराय 9, पटना 7, गया 5, नवादा 3, गोपालगंज 3, बक्सर 4, सारण 1, लखीसराय 1, भागलपुर 1, वैशाली 1और आरा में एक मरीज में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है, तो नालंदा में कोरोना के 11 मरीज हो गए है। जानकारी के लिए हम आपको बता दू पूरा देश इस महमारी से लड़ रहा है वही बिहार सरकार भी इस महमारी से लड़न के लिए तैयार दिख रहा है, जिससे हम आपको बताते चले कि बिहार में कोरोना वायरस की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो कर संख्या 96 तक पहुंच गई है जब कि पूरे देश में कोरोना वायरस की संख्या 16 हजार से ज्यादा हो गया है, जब कि पूरे देश में 5 सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...