सोमवार, 6 अप्रैल 2020

भूकंपः 11 दिनों में 8 बार कांंपी धरती

हिमाचल में भुकंप, 11 दिनों में 8वीं बार कांपी धरती

चंबा। सोमवार सुबह हिमाचल के चंबा जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जानमाल के नुक़सान की कोई जानकारी नहीं है।


चंबा जिले में सुबह 7-30 बजे अचानक धरती कांप उठी,  स्थानिय लोग घरों से बाहर निकल आए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3•1 मापी गई है। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र चंबा जिले से पांच किमी दूर पूर्वोत्तर में ज़मीन के भीतर पांच किमी अंदर रहा। बीते 27 से 30 मार्च के बीच इसी जिले में सात बार 3 से 4•5 तीव्रता के झटके आ चुके हैं सोमवार को 8वीं बार भूकंप आया। भूकंप के कारण किसी भी तरह के जान-माल के नुक़सान की कोई जानकारी नहीं है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर थाना खालापार पर आय...