न्यूयॉर्क। अमेरिका में कोरोना का कहर जारी है। दुनिया भर के संक्रमित देशों में सबसे ज्यादा बुरा हाल अमेरिका का है। पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना से 1,891 लोगों की मौत दर्ज की गई है। अमेरिका में कोरोना महामारी की चपेट में 7 लाख 32 हजार से ज्यादा लोग हैं। वहीं अब तक 38 हजार से ज्यादा लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य में कोरोना ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है। हालांकि, शनिवार को न्यूयॉर्क से राहत देने वाली खबर आई। वहां इस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा शनिवार को कम दर्ज किया गया। न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने कहा, कोरोना का कहर कम होता दिखाई दे रहा है, क्योंकि अस्पताल में इस बीमारी की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या में गिरावट आई है। लगभग दो हफ्ते में यह पहली बार है जब शनिवार को कोरोना से मौत का आंकड़ा 550 से कम है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.