बुधवार, 1 अप्रैल 2020

बीसीजी वैक्सीन से इलाज-रोकथाम संभव

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी के इलाज को लेकर पूरी दुनिया में खोजबीन जारी है। इस बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च का एक ऑब्जरवेशन सामने आया है, जो एक खुशखबरी साबित हो सकता है। अगर यह तरीका सफल हो जाए तो इससे महामारी रोकने में मदद मिल सकती है। ICMR के नेशनल चेयर और एम्स के पूर्व डीन नरिंदर मेहरा ने बताया कि भारत, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका जैसे देशों में टीबी (TB) का प्रकोप बहुत ज्यादा रहा है। यहां बचपन में ही BCG का इंजेक्शन दिया जाता रहा है। इसी वजह से ऐसे देशों में महामारी का असर कम देखने को मिल रहा है। नरिंदर मेहरा ने कहा कि यह एक ऑब्जरवेशन है। BCG वैक्सीन के जरिए महामारी का इलाज या रोकथाम संभव है कि नहीं इसके लिए अध्ययन करना पड़ेगा। BCG का इंजेक्शन टीबी के लिए भले दिया गया हो लेकिन इससे क्रॉस इम्यूनिटी हो सकती है। यानी इसकी वजह से महामारी को शरीर में फैलने से रोका जा सकता है। अब सवाल उठता है कि क्या महामारी में किसी एंटीबायोटिक का रोल है? क्रॉस इम्यूनिटी का सबसे बेहतर उदाहरण है BCG Vaccination। एक स्टडी में यह पाया गया कि बीसीजी वैक्सीनेशन से न केवल इंफेक्शन कम हो जाता है बल्कि मृत्यु दर भी कम होती है। नरिंदर मेहरा ने बताया कि Obseratvion बताता है कि पश्चिमी यूरोप और अमेरिका जैसे वो देश जिन्होंने BCG vaccination नहीं कराया वहां संक्रमण की दर बहुत ज्यादा है। इसकी वजह से वहां मौतें भी ज्यादा हो रही हैं। इंडिया, अफ्रीका साउथ, लैटिन अमेरिका में BCG vaccination काफी सालों से किया जा रहा है। अगर हम इसकी तुलना करें तो हो सकता है बीसीजी वैक्सीनेशन की वजह से क्रॉस इम्यूनिटी विकसित हो जाए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...