गृहस्वामी को बंधक बनाकर लाखों की डकैती
आधा दर्जन सशस्त्र बदमाशों ने बोला देर रात घर मे धावा
असलहे की बटों से घायलकर दिया घटना को अंजाम
एक घण्टे डकैतों ने पूरे घर मे किया तांडव
पुलिस का खेल : डकैती को चोरी की धाराओं में किया दर्ज
विवेक मिश्र
फतेहपुर। एक तरफ पूरा देश कोरोनो महामारी से जूझ रहा है सम्पूर्ण देश में लॉक डाउन है अपनी जिंदगी बचाने के लिए लोग घरों में ही कैद हैं फिर भी चोरी की घटनाओं में कोई कमी नहीं आ रही है अब तो हद हो गई जब आधा दर्जन बेखौफ़ लुटेरों ने गृहस्वामी को बंधक बनाकर उसे घायल कर दिया। फिर घर का कीमती सामान जेवर नकदी आदि लूटकर फरार हो गए।
आपको बता दें कि मलवां थाना की सौंरा चौकी क्षेत्र के आदमपुर गांव में गुरुवार शुक्रवार की रात प्रमोद तिवारी उर्फ भोला तिवारी के घर मे लुटेरों ने धावा बोला। बुजुर्ग गृहस्वामी प्रमोद तिवारी ने बताया कि वह रात को रामायण कार्यक्रम देखकर लगभग 11 बजे कमरे में सोने चले गए थे। उनकी पत्नी शांति देवी दूसरे कमरे में लेटी थीं। लगभग 12 बजे के करीब किसी ने उनकी गर्दन को दबाया तो उन्होंने जोर से उसे धक्का दिया फिर देखा कि तीन बदमाश असलहों के साथ उनके कमरे में मौजूद हैं।
उन्होंने बताया कि उनके ही कमरे में एक नकब कटी थी जिसके काटने की आवाज उन्हें सुनाई नहीं दी थी। एक बदमाश को धक्का देने की वजह से दूसरे दो बदमाश उन्हें असलहों की बट से पीटने लगे जिससे उनकी सीने में गम्भीर चोट आई है इसके बाद असलहे के बल पर अलमारी की चाभी मांगने लगे। उन्होंने बताया कि उनका पुत्र सोनू तिवारी जयपुर राजस्थान में रहता है और यह बहू की अलमारी है वह भी जयपुर में ही है चाभी भी उसी के पास है। चाभी न होना कहने पर उन्हें बदमाशों ने पुनः पीटा। इसके बाद सरिया से अलमारी को तोड़ दिया और लॉकर तोड़कर जेवरात व नकदी निकाल ली। जिसमे बहू की लगभग 8 तोला सोने के जेवरात, दो किलो चांदी के जेवरात व बहू के सत्तर हजार रुपये, 41000 रुपये पूजन के भी अलमारी में रखे थे। तथा कमरे में ही रखे बक्से में सत्रह व छह हजार रुपया व पत्नी की चेन रखी थी
जिसे भी बदमाशों ने लूट लिया। इस पूरी घटना के दौरान बदमाशो ने कमरे को अंदर से बंद कर रखा था और गृह स्वामी को बंधक बनाए थे। आवाज लगाने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। बदमाशों ने कमरे में ही रखे दो बक्से भी बाहर खड़े दो बदमाशों को कटी नकब से दूसरी तरफ पकड़ाया जिनके हाथ गृहस्वामी को दिखाई पड़े। जिससे यह निश्चित हो गया कि बदमाशों की संख्या आधा दर्जन के करीब है। इसके बाद बदमाश दूसरे कमरों को खंगालने लगे तभी गृहस्वामी की पत्नी शांति देवी घर मे हो रही खटपट की आवाज से जग गई। वह बदमाशों को देखकर बाहर की ओर भागीं और बाउंड्री फांदकर मोहल्ले वालों को शोर मचाकर बुलाया।
पहले बदमाशों ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ने की कोशिश की मगर फिर नकब के रास्ते ही पीछे से भाग गए। भागते हुए बदमाश गृहस्वामी का मोबाइल भी उठा ले गए ताकि वह पुलिस को फोन न कर पाए। उधर महिला की आवाज सुनकर पड़ोसी जागे और घर आकर लगभग 1 बजकर पन्द्रह मिनट पर 112 पुलिस को फोन किया। 112 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया फिर मलवां थाने की पुलिस को बुलवाया। रात को ही पुलिस ने लुटेरों को ढूढने की कोशिश की मगर तब तक डकैत फरार हो चुके थे। पीड़ित गृहस्वामी भोला तिवारी रात को ही थाने गए और पुलिस को तहरीर दी इस दौरान पुलिस ने भोला तिवारी को दवा भी लाकर दी। फिर पुलिस ने सीधे साधे बुजुर्ग भोला तिवारी से बोलकर तहरीर लिखवा ली और डकैती की पूरी कहानी तहरीर से हटवा दी और इसे एक सामान्य चोरी बना दी। हालांकि सीधे साधे भोला तिवारी यह नहीं जान पाए। उन्होंने बताया कि हमने चोरी की पूरी जानकारी दी है लेकिन तहरीर में बदमाशों की संख्या घटाकर दर्ज किया जाना, असलहों से लैस बदमाशो द्वारा बंधक बनाकर घायल करके डकैती की घटना को अंजाम देने को भी पचा जाना। यह खुलासे से पूर्व ही क्राइम मिनिमाईजेशन की ओर स्पष्ट इशारा कर रहा है। एसओ मलवां ने इस बाबत बताया कि आदमपुर में चोरी की घटना हुई है जिसे चोरी की धाराओं में दर्जकर चोरों की तलाश की जा रही है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.