बाईक पर आग लगने से महिला सहित दो लोग झुलसे।।
आज दिनांक 21.04.2020 कों दोपहर समय करीब 2.30 बजे
सुनील पुरी
फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के खजुआ चौराहे के पास बाइक में अचानक आग लग जाने के कारण एक महिला समेत दो लोग झुलस गए। घटना इस प्रकार है कि उक्त स्थान पर एक व्यक्ति द्वारा बीडी पीए जाने से अचानक बाइक में आग लग गई और बाइक में सवार महिला समेत दो लोग झुलस गए। जिनको इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिंदकी में भर्ती कराया गया। विवरण इस प्रकार हैं कि अन्नू सोनकर उम्र 30 वर्ष पुत्र लल्लू सोनकर निवासी जोनिहा थाना बिंदकी अपने महिला रिश्तेदार जय देवी पत्नी जगरूप निवासी बैरमपुर थाना बिंदकी के यहां से खजुहा आ रहा था तभी रास्ते के पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल डलाने लगा। पेट्रोल डलाने के बाद ढक्कन नही लगाया और बीड़ी पीने लगा और तभी बाइक में आग लग गई। जिससे बाइक में सवार एक महिला समेत दो लोग बुरी तरह से झुलस गए। जिनको इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिंदकी फतेहपुर में भर्ती कराया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.