सीमा सुरक्षा बल ने आशंका व्यक्त की है कि कोरोना प्रभावित बांग्लादेशी भारत-बांग्लादेश सीम से भारत में प्रवेश कर सकते हैं। कोरोना से बांग्लादेश में स्थिति बिगड़ रही है। इसलिए आशंका है कि संक्रमित लोग बांग्लादेश से सीमा पार कर मेघालय में प्रवेश कर सकते हैं।
राजीब कुमार
शिलांग/ ढाका। मेघालय सीमा सुरक्षा बल ने आशंका व्यक्त की है कि कोरोना प्रभावित बांग्लादेशी भारत-बांग्लादेश सीमा से भारत में प्रवेश कर सकते हैं। सीसुब के मेघालय फ्रंटियर के डीआईजी और जनसंपर्क अधिकारी यू के नायक ने कहा कि कोरोना बांग्लादेश में स्थिति बिगड़ रही है। इसलिए आशंका है कि संक्रमित लोग बांग्लादेश से सीमा पार कर मेघालय में प्रवेश कर सकते हैं। इससे राज्य में कोरोना का संक्रमण बढ़ सकता है। कई विक्षिप्त कर चुके थे प्रवेशः शिलांग टेक्सटाइल मर्चेंट एसोसिएशन के सहयोग से सीसुब सीमा के गांवों में लॉकडाउन के दौरान राहत सामग्री का वितरण कर रहा है। इस दौरान ही नायक ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मानसिक रुप से विक्षिप्त कई लोग सीमा पार कर आ चुके थे। इस स्थिति से निपटने के लिए गांववालों को जागरुक किया गया है। सीसुब कैसे स्थिति पर नजर रख रहा है, यह पूछे जाने पर नायक ने कहा कि सीसुब राज्य प्रशासन से लगातार संपर्क बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल ने सीमाई इलाकों की जिम्मेवारी ली है और वह प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहा है। सीसुब लोगों सीमा पर रह रहे लोगों के बीच कोरोना को लेकर जागरुकता भी फैला रहा है। एक डाक्टर की हो चुकी है मौत, 11 संक्रमितः मालूम हो कि मेघालय के साथ बांग्लादेश की 443 किमी सीमा लगती है। मेघालय में कोरोना का पहला मरीज एक डाक्टर सामने आया था। उसकी मौत हो चुकी है जबकि अब मेघालय में कोरोना के 11 मामले हैं। फिलहाल स्थिति को देखते हुए शिलांग और आस-पास के इलाकों में 26 अप्रैल तक कफ्र्यू लगा दिया गया है। पॉजिटिव मामले मिलने के बाद मेघालय ने कोविड-19 की टेस्टिंग बढ़ाकर डबल कर दी है। खुद मुख्यमंत्री कोनराड संग्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रविवार को 7500 रेपिड टेस्ट किट मिले हैं। रविवार को मेघालय में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया। रविवार को 766 लोगों के नमूनों की जांच की गई। इसमें से कोई पॉजिटिव नहीं मिला।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.