बुधवार, 15 अप्रैल 2020

बांद्रा मामले नें केजरीवाल की नींद उड़ाई

नई दिल्ली। मुंबई के बांद्रा रेलवे टर्मिनस पर मंगलवार की शाम की घटना के बाद दिल्ली सरकार भी सचेत हो गई। मार्च में लॉकडाउन की घोषणा के बाद से दिल्ली के आनंद विहार इलाके में भी मजदूरों के पलायन की तस्वीर देखी गई थी और अब मुंबई में लोगों की भीड़ को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राजधानी में भी सक्रियता तेज कर दी है।


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो संदेश जारी किया है। उन्होंने अपने वीडियो संदेश में कहा है कि दिल्ली सरकार भी केंद्र के दिशा-निर्देशों का पालन करेगी। मुख्यमंत्री ने वीडियो संदेश में कहा ‘अगर लॉकडाउन का पालन नहीं किए, तो हमारी 21 दिन की तपस्या बेकार चली जाएगी, इसलिए सभी लोग घर में ही रहिए। इतना नहीं अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से ये भी गुहार लगाई कि ऐसे माहौल में किसी अफवाह पर विश्वास ना करें. केजरीवाल ने कहा, ‘कुछ लोग अफवाह फैलाने की कोशिश करेंगे, उन पर यकीन मत कीजिएगा, दिल्ली सरकार आपकी हर जरूरत पूरी करेगी। लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करिए। दूसरे राज्यों से आकर दिल्ली में बसे लोगों से अपील करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘मैं समझ सकता हूं कि आप लोग बहुत तकलीफ से गुजर रहे हैं। मैं समझ सकता हूं कि बहुत सारे लोगों को बहुत सारी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन यह हमारे लिए जरूरी है। हमारे घर के, परिवार के लोगों की जिंदगी की बात है।


गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1561 तक पहुंच चुकी है। 30 लोगों की अब तक इस वायरस की चपेट में आने से मौत हो चुकी है, जबकि 30 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। बता दें कि देश में कोरोना के मरीजों की तादाद 10000 के पार पहुंच चुकी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...