मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

और तबाही मचाएगा कोरोनाः डब्ल्यूएचओ

न्यूयॉर्क/नई दिल्ली। कोरोना वायरस ने दुनियाभर के तमाम देशों को हिलाकर रख दिया है। पूरी दुनिया इस वायरस से परेशान है। अब विश्व स्वास्थ्य संगठन के बयान ने दुनियाभर में खलबली मचा दी है। कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर में अब तक करीब 22 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। इस खतरनाक वायरस से दुनियाभर में 1 लाख 70 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन यानि WHO ने सभी देशों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अभी इससे भी बुरा वक्त आने वाला है। इस चेतावनी के बाद स्वास्थ्य एजेंसियों और सरकारों के माथे पर पसीना आ गया है।


दरअसल, WHO ने आशंका जाहिर करते हुए कहाकि एशिया और अफ्रीका में कोरोना संक्रमण की अब शुरुआत हुई है। इन देशों मेंं यूरोप और अमेरिका की तुलना में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहद खराब हालत में हैं। इसलिए कोरोना जब अपने पीक पर होगा तो इन देशों में हालत संभालने मुश्किल हो जाएंगे। WHO के प्रमुख टेड्रोस एडहानोम घेब्रेयासस ने कहा कि ऐसी कई सारे कारण हैं, जिसके चलते आने वाले समय के और खराब होने की संभावना है।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...