वृद्ध असहाय लोगों को जिला पंचायत सदस्य ने वितरण किए खाद्य सामग्री
म्योहर कौशाम्बी। जिला पंचायत कौशाम्बी के सदस्य और भाजपा नेता साजन मौर्य ने अपने जिला पंचायत क्षेत्र के निजामपुर हड़िया भददुरपुर देवरा आदि गांव में वृद्ध असहाय जनो मजदूरो जरूरतमंद लोगों एवं विधवा महिलाओं को शनिवार को खाद्य सामग्री का वितरण किया।
राशन सामग्री बितरण करते हुए उन्होंने लोगों से कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए उचित दूरी बनाकर लोग रहे और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की बात उन्होंने लोगों से कही। जिला पंचायत सदस्य साजन मौर्या ने कहा कि बाहर से आने आने वाले लोगों से उचित दूरी बनाये रक्खे और मास्क पहनकर ही बाहर के लोगो से बात करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के बचाव में सावधानी ही सुरक्षा है घर में रहें स्वस्थ रहें।
सुशील दिवाकर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.