गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

अरनव पर सांप्रदायिक विद्वेष का मामला

झाँसी। ज़िला कांग्रेस कमेटी झाँसी के जिलाध्यक्ष भगवानदास कोरी द्वारा कोतवाली मऊरानीपुर में पालघर महाराष्ट्र में हुई संतों की हत्या के पश्चात प्रमुख चैनल रिपब्लिक भारत के एंकर अरनव गोस्वामी द्वारा सांप्रदायिक विद्बेष से दिए गए कथन के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के संबंध में मऊरानीपुर में एफ आई आर दर्ज (FIR )कराते हुए जिला कांग्रेस कमेटी झाँसी जिलाध्यक्षअध्यक्ष भगवानदास कोरी एवं उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव जैन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नत्थू सिंह तोमर, छक्की लाल रतमेले द्वारा मऊरानीपुर कोतवाली में जाकर के एफ आई आर दर्ज करवाने में सम्मलित रहे।
ज्ञात कराते चले कि कोरोना वायरस सेसे समूचा देश ही नही अपितु सारा विश्व इस कोरोना महामारी से जूझ रहा हैं, बुंदेलखंड के किसान परिवारो के मज़दूरी करने वाले परिवार गुजरात से पलायन कर आज वे सभी झाँसी आ पहुचे तभी ज़िलाकांग्रेस कमेटी झा सी के ज़िलाध्यक्ष भगवानदास कोरी को जानकारी प्राप्त हुई ।
गुजरात से आये सभी मज़दूरों को भोजन आदि का प्रबंध करवा कर  उनके गन्तव्य तक पुहुचाने का दायित्व निभाया कुछ आर्थिक मदद भी की।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...