सोमवार, 13 अप्रैल 2020

अमेरिकाः संक्रमण 5.60 लाख के पार

अमेरिकी बाजार / 136 अंक ऊपर नीचे डाउ जोंस; दुनियाभर के बाजारों में उतार-चढ़ाव, अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5.60 लाख के पार

न्यूयॉर्क। सोमवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ खुले। डाउ जोंस 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 136 अंक नीचे खुला। नैस्डैक 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 34 अंक नीचे और एसएंडपी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 14 अंक नीचे खुला खुला। बाजार खुलते समय डाउ जोंस 23583, नैस्डैक 8118 और एसएंडपी 2775 अंक पर कारोबार कर रहे थे। सोमवार को दुनियाभर के बाजारों में उतार-चढ़ाव की स्थिति रही। जापान के निक्केई 455 अंक, चीन का शंघाई कम्पोसिट 13 अंक और साउथ कोरिया का कोस्पी 34 अंक नीचे बंद हुए,तोहॉन्ग-कॉन्ग का हैंगसैंग 324 अंक, फ्रांस के CAC40 में 64 अंक और जर्मनी के DAX में 231 अंकों की बढ़त रही। सोमवार को दुनियाभर के बाजारों में उतार-चढ़ाव रहा।
शुक्रवार को को 1.45 फीसदी तक की बढ़तके साथ बंद हुए थे अमेरिकी बाजार शुक्रवार को डाउ जोंस 285 अंक यानी 1.22 फीसदी की बढ़त के साथ 23719 अंक पर बंद हुआ जबकि नैस्डैक 62 अंक यानी 0.77 फीसदी बढ़त के साथ 8153 अंक ऊपर और एसएंडपी 39 अंक यानी 1.45 फीसदी की बढ़त के साथ 2789 अंक ऊपर बंद हुआ था। सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका और यहां के न्यूयॉर्क स्टेट में एक दिन में होने वाली मौतों में कमी आई है। देश में 24 घंटे में 1,528 की जान गई है। इनमें न्यूयॉर्क में केवल 758 की मौत हुई। एक दिन पहले देश में 1,920 और राज्य में 783 लोगों ने दम तोड़ा था। अब तक अमेरिका में 22 हजार 115 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, पांच लाख 60 हजार 425 लोस संक्रमित हैं। अमेरिकी राज्य टेक्सास में कोरोनावायरस से निपटने के लिए यहां के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने डिजास्टर डिक्लेरेशन (आपदा घोषणा) को 30 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एबॉट के हवाले से कहा कि डिजास्टर डिक्लेरेशन को विस्तार देने का फैसला इसलिए लिया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संसाधन और क्षमता बनाए रख सकें। सोमवार को भारतीय बाजार में रही गिरावटः तीन दिन की लंबी छुट्टी के बाद सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को भारतीय बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सुबह से बाजार में गिरावट रही, जो कारोबार खत्म होने तक बढ़त में नहीं आ सकी। बाजार बंद होने पर सेंसेक्स ने 469.60 अंक या 1.51% नीचे 30,690.02 पर और निफ्टी 118.05 पॉइंट या 1.3% नीचे 8,993.85 का कारोबार किया। इससे पहले गुरुवार, 9 अप्रैल को बाजार में 1200 अंकों की बढ़त देखने को मिली थी। बाजार बंद होने पर सेंसेक्स ने 1265.66 अंक ऊपर 31,159.62 का और निफ्टी ने 363.15 पॉइंट ऊपर 9,111.90 का कारोबार किया था। बाजार में गिरावट के मुख्य कारणः कोरोनावायरस के कारण मांग में कमी से कच्चे तेल की कीमतों में आई भारी गिरावट आई है। इससे उबरने के लिए तेल उत्पादक देशों में उत्पादन में कटौती पर सहमति बन गई है। मैक्सिको के ऊर्जा मंत्री रोकियो नैहरे के अनुसार तेल उत्पादक देशों ओपेक, रूस और अन्य देशों के बीच रोजाना 9.7 मिलियन बैरल की कटौती पर सहमति बन गई है। हालांकि, यह पहले जताए गए अनुमान 10 मिलियन बैरल से कम है। कटौती पर सहमति बनने के बाद सोमवार को शुरुआती कारोबार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखा गया। अमेरिकी बेंचमार्क डब्ल्यूटीआई में 7.7 फीसदी का उछाल देख गया और यह 24.52 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। वहीं ब्रेंट क्रूड 5 फीसदी के उछाल के साथ 33.08 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर तेल कटौती पर बनी सहमति का स्वागत किया है। प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज एनएसई ने सोमवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में पीएम-केयर्स फंड और राज्य सरकार के कुछ फंडों के लिए 26 करोड़ रुपए का योगदान दिया है। एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि एनएसई समूह के कर्मचारी भी इस उद्देश्य के लिए PM-CARES फंड की ओर एक दिन के वेतन का अलग से योगदान दे रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...