दिलीप शर्मा
सावधान इन दिनों साइबर ठग सक्रिय हैं। लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए आपको सोशल नेटवर्किंग फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्यूटर जैसे प्लेटफार्म को हैंकर हैंग कर कर रहे हैं। खासकर फेसबुक को ठग अधिक निशाना बना रहे हैं। ऐसे लोगों के फेसबुक को हैंग कर कर रहे हैं, जिनका प्लेटफार्म बहुत सारे लोगों के साथ होने के साथ विश्वनीयता बनी हुई है।
छत्तीसगढ़ में कुछ ऐसे ही उदाहरण महासमुंद जिले में 24 अप्रैल को देखने को मिली यहां एक लैब संचालक और रेस्टोरेंट मालिक के फेसबुक आईडी को हैक कर लिया गया। और हैंकर ने बकायदा इन हैंक किए हुए आईडी से अपना पोस्ट डालते हुए लोगों से मदद की गुहार लगाई। हालांकि अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया है कि किसी ने उक्त हैंकर के खाते में किसी तरह की मदद की है। आइए आज हम आपकों ऐसे कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आपका सोशल नेटवर्किंग को सिक्योर किया जा सकें।
सबसे पहले कामकाज वाले Email को अपना फेसबुक आइडी के पासवर्ड को अलग रखें।
याद रखें Email आफ़िस, कालेज, बिजेनस, या यूनिवर्सिटी में प्रयोग करते हैं, उसका प्रयोग फेसबुक login करने के लिए न करें।
सबसे बड़ी गलती हमारा अपना मोबाइन नंबर को ही पासवउर् बना लेते हैं, जो बहुत सारे लोगों के पास मौजूद होता है।
इसलिए अपने ऑफिशियल ईमेल, मोबाइल को फेसबुक login से दूर ही रखें।
फेसबुक ने सुविधा दी है कि आप अपना login एड्रेस में प्रयोग होने वाला E-mail/Phone No. जब मन करे तब बदल सकतें हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.