गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

आवश्यक नियमों का पालन जरूरी

खरी-खरी। शोले फिल्म का एक डायलॉग याद आ रहा है। जब ठाकुर से गांववाले कहते हैं कि 'कब तक जिओगे तुम और कब तक जिएंगे हम' जब तक यह दोनों जय और वीरू गांव में हैं। वही हाल आज सब का है, जब तक कोरोना से ग्रस्त लोग छुप कर समाज में घूमते रहेंगे। तब तक किसी के सुरक्षित रहने की गारंटी नहीं है। इनकी खबर सरकार को और पुलिस को देना बहुत जरूरी है। प्रत्येक व्यक्ति के सहयोग के बिना यह संभव नहीं है। इसमें प्रत्येक व्यक्ति को सहयोग और दायित्व दोनों अति आवश्यक है। यदि अपना, अपने परिवार का, सबका भला चाहते हैं। प्रशासनिक व्यवस्था को सहयोग प्रदान करें।


अनिल पुसाड़कर


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...