अमरावती। आंध्र प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा दर्ज किया गया है यहां आज 35 नए मामलों की पुष्टि की गई है। ताजा मामले राज्य के अलग-अलग जिलों से दर्ज किए गए हैं। स्टेट कमांड कंट्रोल रूम द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अनंतपुर और कृष्ण 3, गुंटुर में 9, कडापा से 10, कुर्नूल से 10 और पश्चिम गोदावरी जिले से 4 नए मामलों की पुष्टि की गई है। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 757 पहुंच गया जिसमें से अब तक 22 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और 96 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
इससे पहले सोमवार को राज्य में कोरोना वायरस के 75 नए मामले दर्ज किए गए थे। यह अब तक आंध्र प्रदेश में एक दिन में दर्ज सबसे बड़ा आंकड़ा था जिसके बाद कुल संख्या बढ़कर 722 हो गई थी। अब 35 नए मामले आने के बाद यह संख्या 757 हो गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.