शनिवार, 18 अप्रैल 2020

आकाशीय बिजली से मंदिर को क्षति

सुनील पुरी


फतेहपुर। सुबह करीब 4:00 बजे अचानक मौसम में भारी बदलाव हुआ है। जिस कारण आसपास के क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई है और बिजली की कड़क भी हुई है। इसी दरमियान फतेहपुर जनपद के नरैनी गाजीपुर रोड स्थित सिद्ध पीठ श्री जागेश्वर मंदिर में आकाशी बिजली गिरी जिससे बिजली मंदिर के गुंबद में गिरी है और दूसरी ओर खिड़कियों में गिरी है जिससे की खिड़की के कांच के दरवाजे टूट कर बिखर गए हैं और मंदिर भी क्षतिग्रस्त हो गया है।


आकाशीय बिजली गिरने से वृद्ध गंभीर रूप से झुलसा
सीएचसी में कराया गया भर्ती


परिजनों व ग्रामीणों में मचा रहा हड़कंप



बिंदकी फतेहपुर। सुबह खेतों की ओर गया वृद्ध अचानक हल्की बारिश होने के कारण एक आम के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया तभी तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिससे वृद्ध गंभीर रूप से झुलस गया लोगों को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया निजी वाहन से लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बहरौली गांव निवासी सुरेंद्र कुमार मिश्रा 62 वर्ष शनिवार की सुबह साइकिल द्वारा अपने खेतों की ओर गए थे तभी अचानक हल्की बारिश शुरू हुई तो वह अपनी साइकिल खड़ी कर एक आम के पेड़ के नीचे खड़े हो गए तभी अचानक तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिससे वह झुलस गए और गिर पड़े लोगों ने देखा तो उनकी ओर दौड़े परिजन भी पहुंचे उठाकर घर लाए इस हादसे के बाद गांव में हड़कंप मचा रहा लोगों की भारी भीड़ लग गई परिजन निजी वाहन से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे आकाशीय बिजली गिरने से झुलसे वृद्ध की हालत ठीक बताई जाती है


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...