रविवार, 26 अप्रैल 2020

आगरा हॉट स्पॉट में संक्रमित- 358

आगरा। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना का असर ताज नगरी आगरा पर पड़ रहा है। यहां 8 लोग अबतक अपनी जान गंवा चुके हैं जो प्रदेश में सबसे ज्यादा है। शनिवार को सुबह जिले में कोविड-19 से संक्रमित 10 लोग पाए गए। नए मरीजों के साथ जिले में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 358 पहुंच गई है। जबकि 18 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं। वहीं जिले में एक्टिव केस 312 है। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1648 पहुंच गई है। जबकि इस वायरस से अबतक कुल 26 लोग मर चुके हैं। शुक्रवार को भले ही नए कोरोना मरीजों की संख्या कम हो, लेकिन पुलिस लाइन की मैस में फॉलोअर के संक्रमित होने की खबर ने सबकी नींद उड़ा दी है। मैस में बड़ी संख्या में पुलिस वाले खाना खाने आते थे। फॉलोअर का मकान आवास विकास कालोनी में है। इसके अलावा संक्रमितों में एक एसएनएमसी का वार्ड ब्यॉय भी है। दो संक्रमित शहजादी मंडी क्षेत्र के हैं। अन्य संक्रमितों में भोगांव मैनपुरी, नगला कली की महिला, करोधना कलां, पश्चिमपुरी के लोग शामिल हैं। वहीं ताजगंज निवासी गुड्डू (35) की सांस की बीमारी के कारण 21 अप्रैल को मौत हो गई थी। सैंपल लिए जाने के बाद गुरुवार को रात में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं, बुंदू कटरा निवासी सराफा व्यवसायी निरंजन अग्रवाल (57) की गुरुवार को मौत हो गई थी। देर रात आई कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। डीएम प्रभु एन. सिंह ने बताया कि आगरा में 13 संक्रमित मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 348 हो गई। है। आगरा में अब तक 4,605 लोगों की जांच हो चुकी है। उन्होंने बताया कि आगरा में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या आठ हो गई है। वीरवार को आए ताजा आंकड़ों ने आगरा के स्वास्थ्य विभाग के दावों की पोल भी खोलकर रख दी। विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अपने ही स्वास्थ्य कर्मियों और टेक्नीशियनों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं करा पा रहे हैं। बता दें कि कोरोना पॉजिटिव का सेंपल ले रहे टेक्नीशियन भी कोरोना पॉजिटिव निकला है। जिले के एसआर अस्पताल से 9 जबकि पारस अस्पताल से कोरोना के 9 संक्रमित सामने आ चुके हैं। जिला प्रशासन ने इनके खिलाफ कोई एफआईआर नहीं दर्ज कराई। इतना ही नहीं आगरा की स्थिति हर दिन बदहाल होती जा रही है। यहां कोरोना के एक्टिव केस 275 हो चुके हैं। 4332 से ज्यादा लोगों की अभी तक सेंपलिंग हो चुकी है। इतने केस बढने के बावजूद जिले में अभी तक 299 रेपिट किट टेस्ट उपलब्ध है। इसके अलावा एक एम्बुलेंस ड्राइवर भी संक्रमित पाया गया है। जिसके बाद से ही एम्बुलेंस स्टाफ में हड़कंप मचा हुआ है। अब जिला प्रशासन ने सभी एम्बुलेंस चालकों की जांच का फैसला लिया है। इस जिले में कोई भी दिन ऐसा नहीं है जिस दिन कोई मरीज न मिले। इससे पहले सोमवार को 12 नए मामले सामने आने के बाद मरीजों की संख्या 267 हो गई थी। लगातार कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद आगरा अब यूपी का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बन गया है। आगरा में बढ़ते पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने और सख्ती बढ़ा दी है। पिछले दो दिनों से शहर में कफ्र्यू जैसा माहौल है। पुलिस के साथ ही पीएसी को भी सड़कों पर उतार दिया गया है। साथ ही अब शहर में सब्जी व दूध बेचने के लिए भी अनुमति लेनी होगी। बिना अनुमति के सब्जी या दूध बेचने पर एफआईआर दर्ज होगी। रविवार को दो सब्जी विक्रेताओं में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है। साथ ही शहर की तीन सब्जी मंडियों को भी बंद कर दिया गया है।दरअसल, रविवार को फ्रीगंज इलाके में एक सब्जी बेचने वाले में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इसके बाद चमन लाल बाड़ा इलाके को सील कर दिया गया। साथ ही 2000 लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया। इसके बाद देर रात एक और सब्जी विक्रेता में संक्रमण की पुष्टि हुई। विजय नगर क्षेत्र में सब्जी विक्रेता में संक्रमण की पुष्टि मिलने के बाद हड़कंप मच गया। उसके बाद जिला प्रशासन ने बिना अनुमति के सब्जी या दूध बेंचने पर प्रतिबंध लगा दिया। साथ ही कहा गया है कि बिना अनुमति के सब्जी या दूध बेचने वालों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज होगी। फव्वारा इलाके में दवा के थोक विक्रेता के एक कर्मी में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद शहर के मेडिकल स्टोर संचालक सहमे हुए हैं। आगरा में अब तक 308 लोग कोरोना पाजिटिव हुए हैं। इनमें 104 लोग तबलीगी जमात से जुड़े हैं या फिर उनके संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। अब तक जिले में 6 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, जबकि 18 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...