शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

आदेश तोड़ने पर 10 स्कूलों को नोटिस

ग़ाज़ियाबाद। पूरे देश में लॉक डाउन के बावजूद स्कूलों द्वारा अभिभावकों से फीस मांगने के मामले में जिलाधिकारी गाजियाबाद ने फीस नही मांगने का आदेश जारी किया था। इसके बावजूद कुछ स्कूलों द्वारा फीस लगातार मांगी जा रही है। जिसके चलते जिला विद्यालय निरीक्षक ने 10 स्कूलों को नोटिस भेजकर 2 दिन में जवाब मांगा है। जवाब न मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।


ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव सचिन सोनी ने बताया कि ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन की शिकायत पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने दिल्ली पब्लिक स्कूल(डीपीएसजी)वसुंधरा,दिल्ली पब्लिक स्कूल इंदिरापुरम,दिल्ली पब्लिक स्कूल सिदार्थविहार,प्रेसिडियम स्कूल इंदिरापुरम,प्रेसिडियम स्कूल राजनगर एक्सट्रेशन,आधारशिला ग्लोबल वसुंधरा,श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय जी.टी रोड़,के.डी.बी कविनगर,अग्रेसन पब्लिक स्कूल वसुंधरा व जीडी गोयंका स्कूल इंदिरापुरम को नोटिस भेजा है। इस दौरान स्कूल प्रबंधकों से 2 दिन में जवाब मांगा है। सचिन सोनी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा अधिनियम 2005 की धारा-51 के तहत जिला अधिकारी ने 6 अप्रैल 2020 को जनपद के सभी स्कूलों को लॉक डाउन अवधि में फ़ीस डिमांड न करने का नोटिस भेजा गया था।किंतु स्कूल प्रबंधकों की तरफ से लगातार पेरेंट्स को नोटिस भेज फ़ीस की डिमांड की जा रही है। जिसकी शिकायत ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवानी जैन,महासचिव सचिन सोनी ने 14 अप्रैल 2020 को जिला विद्यालय निरीक्षक से करते हुए उचित कार्यवाही की मांग की थी।जिसका संज्ञान लेते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्कूल निदेशक/प्रिंसिपल को नोटिस भेज कर आदेशित किया है कि विद्यालय में अध्यनरत किसी भी छात्र/छात्राओं को फ़ीस के लिए बाध्य न करे, और 2 दिन के अंदर नोटिस का जवाब उनके कार्यालय में दें अन्यथा वह इसकी पूरी जानकारी जिलाधिकारी को देंगे और फिर जो भी कार्यवाही होगी उसके लिए स्कूल प्रबंधन स्वयं जिम्मेदार होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...