मनोज कुमार
टोक्यो। जापान जूडो महासंघ के प्रबंध निदेशक सोया नाकाजातो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं, जिससे फेडरेशन में संक्रमित लोगों की संख्या नौ पहुंच गयी है। ऑल जापान जूडो महासंघ ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि 62 वषीर्य नाकाजातो को पिछले रविवार को बुखार हो गया था। उनका बुधवार को कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए। फेडरेशन के टोक्यो के बंक्यो वार्ड स्थित मुख्यालय में काम करने वाले कर्मियों में कोरोना संक्रमण का यह नौंवा मामला है। फेडरेशन ने अपना मुख्यालय 30 मार्च को बंद कर दिया था, लेकिन अगले दिन वहां एक बैठक हुई जिसमें नाकाजातो शामिल हुए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.