बिंदकी जिला फतेहपुर से,संवाददाता की खास रिपोर्ट
मुखबिर की सूचना पर जोनिहा चौकी इंचार्ज राजेंद्र कुमार त्रिपाठी के द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई करते हुए तंबाकू युक्त गुटखा किया बरामद तथा पांच अभियुक्त के ऊपर की कार्रवाई
बिन्दकी-फतेहपुर। कोरोना वायरस कोविड-19 विश्वव्यापी महामारी जो कि 200 से अधिक देशों को अपनी गिरफ्त में ले चुका है। उसी दौरान जिला फतेहपुर के बिंदकी तहसील में आए दिन अलग-अलग क्षेत्रों में कुछ अलग तरह की हलचल हो रही है। कुछ दिनो से शहबाजपुर गांव में गुटखा की खरीद फरोख्त चल रही थी। इसी दौरान एक मुखबिर की सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने पुलिस बल के साथ दुकान में छापा डाल दिया मौके पर मौजूद पांच अभियुक्त को पकड़ कर हिरासत में ले लिया | दुकान में मौजूद तम्बाकू युक्त गुटखा बरामद कर दुकान को सीज कर दिया है।
बड़ी कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज ने पुलिस बल के साथ पांच अभियुक्त को हिरासत में ले लिया है और उनके पास मौजूद तम्बाकू युक्त गुटका को भी हिरासत में ले लिया है मौके पर मौजूद फूड इंस्पेक्टर सलील सिंह ने दुकान को सीज कर दिया। अभियुक्त के ऊपर 188,269,270 आईपीसी व धारा तीन महामारी अधिनियम तथा खाद सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की धारा 302 का व 26 के तहत की गई बड़ी कार्रवाई।
अमित कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.