बुधवार, 8 अप्रैल 2020

संपूर्ण लॉक डाउन, सभी गतिविधी अवरुद्ध

राणा ओबराय

मंत्रिमंडल की बैठक में लॉकडाउन को धीरे-धीरे खत्म करने के संकेत! स्कूल-कॉलेज, धार्मिक गतिविधियों पर 4 हफ्तों की रोक की सिफारिश!

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के चलते लागू लॉकडाउन को बढ़ाने को लेकर हो रही चर्चा के बीच मंत्रियों के एक समूह ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को 4 हफ्ते तक और बंद रखने का प्रस्ताव दिया है। साथ ही, इस दौरान, धार्मिक आयोजनों या धार्मिक गतिविधियों पर लगी रोक को भी जारी रखने की सिफारिश की हैं। सूत्रों ने कहा कि ये इस बात का संकेत हो सकता है कि सरकार लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करेगी। कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने 24 मार्च मध्यरात्रि से देश में लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की थी। तीन हफ्ते के लिए मौजूदा लॉकडाउन की मियाद 14 अप्रैल को खत्म हो रही है।हालांकि, उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों में कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए कुछ राज्यों की ओर से लॉकडाउन की मियाद को बढ़ाने की मांग की गई है. सरकारी सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार राज्यों के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। इस बीच, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को कहा था कि “देशहित” में सही समय पर फैसला लिया जाएगा। सूत्रों ने कहा, “कोरोनावायरस मुद्दे पर मंगलवार को हुई अपनी चौथी बैठक में मंत्रियों ने सभी शैक्षणिक संस्थानों पर लागू बंदी को बढ़ाने की सिफारिश की है। गर्मियों की छुट्टी आमतौर पर मई के मध्य से शुरू हो जाती है।” इसके साथ ही उन्होंने धार्मिक केंद्र जैसी उन जगहों पर कड़ी निगरानी रखने की वकालत की है, जहां ज्यादा संख्या में लोग एकत्र होते हैं। ड्रोन के जरिए निगरानी बढ़ाने की भी सिफारिश की गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह तय किया गया है कि धार्मिक केंद्र और शैक्षणिक संस्थानों के साथ शॉपिंग मॉल्स को भी कम से कम 4 हफ्तों के लिए सामान्य रूप से काम करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह तथा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहीं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...