अकाशुं उपाध्याय
नई दिल्ली। कोरोना वायरस कोविड-19 को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय एवं कल्याण मंत्रालय के सचिव एवं संयुक्त सचिव के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया। लव अग्रवाल ने कहा- पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1684 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल पॉजिटिव मामले 23,447 हैं, कल से अब तक 491 लोग ठीक हो चुके हैं और देश में कुल 4748 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। देश में अबतक कोरोना संक्रमण की वजह से 724 लोगों की मौत हो चुकी है।
पूर्व में गठित 6 अंतर-मंत्रालय केंद्रीय टीमों (IMCT) के अलावा, गृह मंत्रालय ने आज चार अतिरिक्त IMCTs का गठन किया, इनमें से प्रत्येक का नेतृत्व अतिरिक्त सचिव स्तर के अधिकारी करेंगे। इन टीमों का गठन अहमदाबाद, सूरत, हैदराबाद और चेन्नै के लिए किया गया है। (पुण्य सलिला श्रीवास्तव, केंद्रीय गृह मंत्रालय)
बीते 28 दिनों में 15 जिलों में कोई नया केस सामने नहीं आया है। अब तक देश में 80 ऐसे जिले हैं जिनमें बीते 14 दिनों में कोई नया केस सामने नहीं आया है। बीते 24 घंटे में 1684 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। कोरोना के मामले में हमारा रिकवरी रेट 20.57 प्रतिशत रहा।
आज हमारा डबलिंग टाइम 9 दिन तक पहुंच गया है, ये दिखाता है कि जो महामारी तेज गति से फैल रही थी उस पर हम किस हद तक अपने प्रयासों से रोक लगा पाए है। (डॉ.सुजीत सिंह, डायरेक्टर, नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल)
गृह मंत्रालय ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत 6 इंटर-मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीमों (IMCT) का गठन किया था,COVID19 की स्थिति को देखते हुए गृह मंत्रालय ने 4और IMCT का गठन किया है जो अहमदाबाद, सूरत, हैदराबाद और चेन्नई भेजी जा रहीं हैं। जो क्षेत्र कंटेंनमेंट या हॉट स्पॉट नहीं है वहां 20अप्रैल से कुछ गतिविधियों की अनुमति दी गई है।लेकिन गलत व्याख्या की वजह से आशंका थी कि फैक्ट्री में कोविड केस मिलने पर फैक्ट्री के CEOको सज़ा हो सकती है या फैक्ट्री 3महीने के लिए सील हो सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.