रविवार, 12 अप्रैल 2020

5 बच्चों संग नदी में कूदी, 5 की मौत

भदोही। पति से हुए मामूली झगड़े के बाद यूपी के भदोही जिले में एक महिला अपने पांच बच्चों को लेकर गंगा में कूद गई। कुछ देर बाद मां तो तैर कर नदी से बाहर निकल आई लेकिन पांच से 11 साल के पांचों बच्चे नदी में ही डूब गए। बच्चों के शवों की तलाश का काम जारी है। डूबने वाले बच्चों में दो लड़के और तीन लड़कियां हैं। इनमें सबसे बड़ी लड़की की उम्र 11 साल है और सबसे छोटे लड़के की उम्र तीन साल है।
मिल रही जानकारी के अनुसार भदोही में गंगा घाट पर रविवार सुबह एक महिला ने परिवार समेत आत्महत्या की नीयत से पांच बच्चों को लेकर गंगा में छलांग लगा दी। इसके कुछ देर बाद महिला तो तैर की बाहर आ गई लेकिन पांचों बच्चे नदी में बह गए। बाहर निकली महिला को ग्रामीणों ने घेर लिया और उससे पूछताछ की। उसने कहा कि मैंने जानबूझकर ही बच्चों को डुबाया है।
जानकारी के मुताबिक गोपीगंज थानाक्षेत्र के जहांगीराबाद गांव निवासी मृदुल यादव उर्फ मुन्ना की 37 वर्षीय बीवी मंजू यादव आज तड़के अपने पांच बच्चों आरती(11), सरस्वती(7), शिव शंकर(6), मातेश्वरी(5) और तीन वर्षीय केशव प्रसाद के साथ जहांगीराबाद घाट पहुंची। इसके बाद उसने सभी बच्चों के साथ गंगा में छलांग लगा दी।
कुछ देर में वह तैर कर नदी से बाहर आ गई। और घाट के किनारे की बैठ गई। सुबह जब ग्रामीणों की निगाह पड़ी तो पूछे जाने पर उसने बताया कि मैंने अपने पांचों बच्चों को गंगा में डुबो दिया। बच्चों के पिता मृदुल यादव का कहना है कि वह बीती रात किसी रिश्तेदार को लेकर झारखंड गया था। सूचना मिलने के बाद जैसे तैसे वह मौके पर पहुंचा।
उसने बताया कि पत्नी को कोई बीमारी भी नहीं है। वह दिमागी रूप से भी बिल्कुल ठीक है। वहीं बच्चों की मां ने आरोप लगाया कि पति से किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...